Saturday 25/ 10/ 2025 

सीएम योगी ने नोएडा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, उद्घाटन समारोह स्थल का लिया जायजा – cm yogi jewar noida international airport inspection ntcRajat Sharma's Blog | बिहार चुनाव में जातियां क्यों काफी मायने रखती हैं‘बॉलीवुड में मर्दों के अंदर है ईगो, खुद को दिखाना पड़ता है बेवकूफ’, जाह्नवी ने कही बात – Janhvi Kapoor pretend dumb male egos Bollywood kajol twinkle khanna tmovpनागपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट कैंसिल, पक्षी टकराने के बाद खतरा टलानहीं रहे मशहूर एक्टर सतीश शाह, किडनी से जुड़ी बीमारी के चलते हुआ निधन – Satish Shah passes away kidney issues sarabhai vs sarabhai main hoon na tmovpकरनूल: बस में लगी भीषण आग में जल गए थे 20 लोग, नशे में धुत्त बाइक सवार ने मारी थी टक्कर-देखें वीडियोN. Raghuraman’s column – Is there really a right age for marriage? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या वाकई में शादी की कोई सही उम्र होती है?प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब ‘ध्वजारोहण’… राम मंदिर के शिखर पर PM मोदी फहराएंगे 22 फीट का धर्म ध्वज – PM Modi to Hoist Saffron flag on top of Ayodhya Ram Temple on 25th November Symbolizing Completion of Construction ntcदेश के इन राज्यों में आ रहा चक्रवाती तूफान, 3 दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी; पूर्वी यूपी में बढ़ेगी ठंडPawan K. Verma’s column – Will Bihar choose real change this time? | पवन के. वर्मा का कॉलम: बिहार इस बार वास्तविक बदलाव को चुनेगा या नहीं?
देश

डीएमके के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन बनाने का लक्ष्य, 2 महीने में पांचवीं बार तमिलनाडु पहुंचे अमित शाह

Amit Shah
Image Source : PTI
अमित शाह

तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चेन्नई में बीजेपी की बहुत ही अहम बैठक हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों और क्षेत्रीय समीकरणों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके अलावा अमित शाह समाज के अलग अलग तबकों के अहम व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जिनमें आरएसएस विचारक और तमिल मैगजीन तुगलक के सम्पादक एस गुरुमूर्ति भी शामिल हैं। अमित शाह संसद में ये कह चुके हैं कि 2026 में तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनेगी।

2021 के बाद, जब से पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलई ने राज्य में बीजेपी की कमान संभाली है, तमिलनाडु में बीजेपी एक असरदार पार्टी बनकर उभरती हुई दिख रही है लेकिन द्रविड़ भूमि पर पार्टी को इसका चुनावी फायदा होता नहीं दिख रहा। तमिलनाडु का चुनावी इतिहास ये दर्शाता है कि किसी द्रविड़ दल के साथ गठबंधन में रहते हुए ही बीजेपी को तमिलनाडु में जीत हासिल हुई है। 2024 में अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी का वोट फीसदी जरूर बढ़ा लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई।

डीएमके पर भ्रष्टाचार के आरोप

राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके  के गम्भीर आरोपों का सामना कर रही है। ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि विपक्षी पार्टी AIADMK और अन्य रीजनल पार्टी के साथ गठबंधन करके ही डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सकता है। अमित शाह पिछले 2 महीने में पांचवी बार तमिलनाडु आये हैं और आज की सीरीज ऑफ मीटिंग भी राज्य में एक मजबूत एनडीए गठबंधन बनाने की दिशा में ही होंगी।

बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष

AIADMK से गठबंधन के लिए बीजेपी को अन्नामलई को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना पड़ेगा, AIADMK ने बीते लोकसभा चुनावों में गठबंधन से बाहर जाने से पहले अन्ना मलई पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था और ये साफ कर दिया था कि उनके पद पर रहते हुए AIADMK, बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं करेगी। यही वजह है कि आज ही राज्य में बीजेपी के नए मुखिया के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है, पार्टी ने आज उम्मीदवारों से नामांकन मांगे हैं और कल पार्टी के नए मुखिया के नाम का एलान हो जाने की उम्मीद है।

नयनार नागेन्द्रन हो सकते हैं नए मंत्री

इस नाम के लिए जयललिता के समय में मंत्री और फिलहाल बीजेपी के सदन में नेता नयनार नागेन्द्रन का नाम सबसे आगे है, सूत्रों के मुताबिक AIADMK को भी उनके नाम पर कोई आपत्ति नहीं है, बीजेपी में शामिल होने से पहले नयनार नागेन्द्रन AIADMK के प्रभावशाली नेता रहे हैं। अमित शाह की कोशिश रहेगी कि आज ही इन सब मुद्दों पर गठबंधन के अपेक्षित दलों के नेताओं से बात कर ली जाए ताकि एक मजबूत गठबंधन बनाकर डीएमके का सामना किया जा सके।

एनडीए में शामिल हो सकती है एनटीए

डीएमके ने लैंग्वेज पॉलिसी, एंटी हिंदी और परिसीमन को राज्य में बड़ा मुद्दा बनाकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला शुरू कर दिया है, डीएमके इसे चेन्नई बनाम दिल्ली की लड़ाई बना देना चाहती है ताकि पार्टी को इसका भावनात्मक फायदा मिल जाये। तमिल फिल्मों के सफल अभिनेताओं में से एक एक्टर विजय की नई पार्टी एनटीके पर भी अमित शाह की नजर है, विजय ने भी डीएमके के खिलाफ मोर्चा खोला है ऐसे में अन्ना मलई के जाने के बाद उनकी पार्टी से भी बातचीत की पेशकश सम्भव है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL