Wednesday 16/ 04/ 2025 

LIVE: देश भर में ईडी दफ्तरों के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट का विरोध‘जहां हिंसा हुई वहां कांग्रेस की सीट’, वक्फ पर मुस्लिमों को ममता दे रहीं भरोसाLIVE: वक्फ संशोधन कानून पर थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौतीअब AIIMS जाकर नहीं खाने होंगे धक्के! 1 क्लिक पर जानेंगे किस विभाग में कितने बेड खाली1 हजार से भी कम महिला पुलिस अफसरों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी, 90% महिलाएं जूनियर रैंक पर कार्यरतरजत शर्मा का ब्लॉग | वोट बैंक वायरस: क्या तुष्टिकरण से मुस्लिम हितों को नुकसान पहुंचा?वक्फ एक्ट पर कानूनी लड़ाई शुरू, आज से सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, विरोध में 70 से ज्यादा याचिकाएंआज से इन राज्यों में बदल रहा है मौसम का मिजाज, बारिश-आंधी के साथ पड़ेंगे ओले, यहां पर लू की चेतावनीED की बड़ी कार्रवाई: एम्बी वैली सिटी के पास 707 एकड़ जमीन कुर्क, 1460 करोड़ रुपये है कीमतपार्क में हिंदू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की, भड़के शख्स ने दी खुलेआम धमकी; सामने आया Video
देश

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात?

तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी
Image Source : FILE PHOTO
तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं। इसको लेकर अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे, जिसमें आगामी बिहार चुनावों के लिए सीट बंटवारे और दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा होगी। आरजेडी सांसद मनोज झा ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

20 अप्रैल को खरगे की बक्सर में है रैली

बिहार विधानसभा चुनाव लगभग छह महीने में होने की उम्मीद है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार में कांग्रेस के सबसे पुराने सहयोगी के रूप में जानी जाने वाली आरजेडी भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। आरजेडी – कांग्रेस की बैठक खरगे के आवास पर होने की उम्मीद है। 20 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे द्वारा बिहार के बक्सर जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने की भी उम्मीद है। 

आरजेडी सांसद मनोज झा

Image Source : FILE PHOTO

आरजेडी सांसद मनोज झा

आरजेडी, कांग्रेस की पुरानी सहयोगी पार्टी

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने दिल्ली में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘यह एक औपचारिक बैठक है। अगर हम कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों को देखें, तो आरजेडी अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है। इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी।’ 

6-8 महीने बाद होने हैं चुनाव

बैठक में बिहार के पूरे संदर्भ पर चर्चा किए जाने की बात कहते हुए झा ने कहा, ‘यह बैठक बिहार के पूरे संदर्भ को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है। चुनाव लगभग 6-8 महीने बाद होने हैं। इसलिए इस पर चर्चा की जाएगी।’

बिहार में कन्हैया ने निकाली ‘नौकरी दो’ रैली

बता दें कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन का मुद्दा उठाया है। राज्य सरकार से पलायन रोकने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करने का आग्रह करने के लिए ‘नौकरी दो’ रैली निकाली है। 7 अप्रैल को बेगूसराय में यात्रा के लिए राहुल गांधी भी कन्हैया कुमार के साथ शामिल हुए।

अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना 

इससे पहले 30 मार्च को बिहार में पार्टी के लिए चुनावी बिगुल बजाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर 1990-2005 के बीच ‘जंगल राज’ और भ्रष्टाचार की कमान संभालने का आरोप लगाया था। (इनपुट- एएनआई)

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais