Thursday 17/ 04/ 2025 

विधानसभा चुनावों के मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप को चुनाव आयोग ने किया खारिज, दिया ये तर्कबिहार समेत 4 राज्यों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसमईडी दफ्तर के लिए पैदल ही रवाना हुए रॉबर्ट वाड्रा, लैंड डील केस में जारी हुआ था समन, अब हो रही पूछताछबच्चों की तस्करी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्यों के लिए जारी किए दिशा-निर्देशबस कुछ ही घंटों में पहुंचे मुंबई से गोवा, नितिन गडकरी ने दी खुशखबरी, जानें कब चालू होगा नया हाईवेखुद ही मुसीबत को आमंत्रित किया? ऐसा कैसे कह दिया… SC ने बलात्कार मामले में HC को लगाई फटकारबेंगलुरु के सुधार गृह में मरीज को बुरी तरीके से पीटा, वार्डन के कपड़े धोने से किया था मना; देखें VIDEOभूषण रामकृष्ण गवई होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई से शुरू होगा कार्यकाल“UP का डबल इंजन एक दूसरे के पक्ष में नहीं, टकरा रहे”, अखिलेश यादव ने कसा तंजदो हिस्सों में टूट रही भारत की धरती? विनाशकारी भूकंप की दहलीज पर है खड़ा
देश

VIDEO: ‘लाठी-डंडे, पाइप और पत्थर…’ कर्नाटक में भीड़ ने महिला को दी ‘तालिबानी सजा’, मस्जिद के सामने पीट-पीटकर किया अधमरा

karnataka
Image Source : INDIA TV
महिला के मारपीट करते आरोपी

कर्नाटक से एक दिलदहला देने वाला नजारा सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला को लोगों ने तालीबानी सजा दी है। महिला को मस्जिद के सामने खड़ा कर भीड़ ने बुरी तरह मारा है, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है। हद तो यह रही कि यह पूरा वाकया मस्जिद के सामने हुआ और भीड़ में से किसी ने रोका तक नहीं।

लाठी-डंडा और पाइप से की पिटाई

कर्नाटक के दावणगेरे से हिंसा की एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। यहीं के चन्नगिरी तालुका के तावरकेरे में एक मस्जिद के बाहर भीड़ ने दिनदहाड़े एक महिला पर बेरहमी से हमला किया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बनाकर डाल दिया गया, जिसके सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। जानकारी दे दें कि तावरेकेरे गांव की रहने वाली 38 वर्षीय पीड़िता शबीना बानू को 9 अप्रैल को मस्जिद के सामने भीड़ ने लाठी-डंडे, पाइप और पत्थर से हमला किया।karnataka

Image Source : INDIA TV

मारपीट करते आरोपी

क्या था महिला का कसूर?

दरअसल घटना के दो दिन पहले यानी 7 अप्रैल को शबीना से उसकी एक रिश्तेदार 32 वर्षीय नसरीन और फयाज नाम का एक आदमी मिलने आया और फिर तीनों लोग थोड़ी देर के लिए बाहर घूमने गए थे। इसके बाद जब शबीना का पति जमील अहमद उर्फ ​​शमीर घर लौटा तो नसरीन और फयाज दोनों को उसने अपने घर में देखा तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने इसकी शिकायत स्थानीय जामा मस्जिद में दे दी। इसके बाद 9 अप्रैल को शबीना, नसरीन और फैयाज को मस्जिद में बुलाया गया जहां सार्वजनिक रूप से भीड़ ने मस्जिद के बाहर ही शबीना की तालिबानी सजा जैसी बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे शबीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि अब महिला की हालत में सुधार है। इस हमले की पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस ने की गिरफ्तारी

मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो दावणगेरे पुलिस के शिकायत की गई, जिसके कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी पर महिला से मारपीट और बदसुलूकी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और सभी पर पुलिस ने अटेम्प्ट टू मर्डर का केस भी लगाया गया है। चन्नगिरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 202/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कई आरोप लगाए गए हैं, जिनमें साजिश, हमला और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराएं शामिल हैं। 

आरोपियों की हुई पहचान

इन आरोपियों की पहचान भी पुलिस ने बताई है, जिनमें एक का नाम मोहम्मद नियाज़, जो की पेश से ड्राइवर है, दूसरा मोहम्मद गौसपीर जो स्क्रैप डीलर है, तीसरा चांद बाशा जो गन्ने का जूस बेचता है, चौथा इनायत उल्लाह, पांचवां आरोपी दस्तगीर है जो एक बाइक मैकेनिक है और छठा आरोपी का नाम रसूल टी.आर. है, जो बुक्काम्बुडी झील में मछुआरे के का काम करता है। ये सभी आरोपी तवारेकेरे के निवासी हैं।

ये भी पढ़ें:

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कई बार पलटा टैंकर, डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुआ खतरनाक एक्सीडेंट; देखें VIDEO


चारधाम यात्रा अप्रैल के अंत में शुरू हो रही, जानें कहां और कैसे की जाती है पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais