Friday 18/ 04/ 2025 

‘मुझे क्लीन चीट मिल चुकी है, वे इतने सालों के बाद मुझे क्यों बुला रहे हैं’, ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्राVIDEO: दुनिया के सबसे ऊंचे गुरुद्वारे की यात्रा की तैयारियां तेज, बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच है यह तीर्थस्थल‘मुस्लिमों को मिले वसीयत बनाने की पूरी आजादी’, याचिकाओं पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्टपाकिस्तान की जेल में यूपी के शख्स की मौत, जौनपुर लाया जाएगा मृतक का शवशुक्रवार 18 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां कितना रहेगा अधिकतम तापमानभाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातेंउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोले- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया हैवक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?India Vs Pak: उदारवादी भारत से हर बार टकराई पाकिस्तान की कट्टरवादी सोच, जयशंकर और मुनीर के ताजा बयानों से समझ आ जाएगा अंतर
देश

बांग्लादेशी घुसपैठ पर BSF ने ममता बनर्जी को दिया जवाब, कहा- ‘हमारी प्राथमिकता बॉर्डर को…’

BSF ने दिया ममता बनर्जी को जवाब।
Image Source : PTI
BSF ने दिया ममता बनर्जी को जवाब।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर फैली हिंसा के बाद अब तक तनाव का माहौल है। केंद्रीय बलों की कई कंपनियां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है। बीते कुछ समय से राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की ओर बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सीमा सुरक्षा बल यानी BSF पर आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में बीएसएफ ने सीएम ममता बनर्जी को जवाब दिया है और बांग्लादेश से जुड़ी सीमा पर अब तक हुए एक्शन के बारे में भी जानकारी दी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीएसएफ बांग्लादेशियों को प्रवेश की अनुमति देती है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने आरोप लगाया था कि मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे दो या तीन राजनीतिक दलों के हिस्से और बीएसएफ के एक हिस्से के शामिल होने के इनपुट मिले हैं। कुणाल घोष ने कहा था कि बीएसएफ की एक टुकड़ी की मदद से सीमा में सेंध लगाई गई। कुछ उपद्रवी घुस आए, अराजकता फैलाई और उन्हें वापस जाने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया गया। अब BSF ने आरोपों पर जवाब दिया है।

BSF ने क्या कहा?

ममता बनर्जी के बयान को लेकर BSF ने कहा है कि हमारी प्राथमिकता बॉर्डर को गार्ड करने की है और हम लगातार लोगों को घुसपैठ से रोकते हैं। इसके अलावा जो गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश जाना चाहते हैं उनको भी हम रोक कर पुलिस को गिरफ़्तार करने के लिए दिशा-निर्देश देते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि अगर कुछ तस्करी भी हो रही है तो उसको भी हम रोकते हैं।

BSF ने जारी किया डाटा

बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश सीमा पर औपचारिक तौर पर 2023 में 5492 लोगों को घुसपैठ करने बांग्लादेश जाने से रोका गया। 2024 में ये आंकड़ा 5130 का था और 2025 में 31 मार्च तक 1127 लोगों को रोका गया है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पश्चिम बंगाल में कुल 2216 किलोमीटर का इंटरनेशनल बॉर्डर है।

BSF के मुताबिक अब तक भारत-बांग्लादेश पर कार्रवाई

  • 2023- 5492 पकड़े गए
  • 2024- 5130 पकड़े गए
  • 31 मार्च 2025 तक- 1127 पकड़े गए

ममता ने बीएसएफ को जरूरी जमीन नहीं दी- शुभेंदु

भाजपा के नेता और पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा- “भारत-बांग्लादेश सीमा पर 540 किलोमीटर क्षेत्र बिना बाड़ (फेंसिंग) के है क्योंकि ममता बनर्जी ने बीएसएफ को जरूरी जमीन नहीं दी। पीएफआई, सिमी तृणमूल के साथ हैं। ममता बनर्जी पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी हैं। हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उनके पास आश्रय नहीं है। हम विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं।”

ये भी पढे़ं- वक्फ संशोधन कानून को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू? बंगाल में इसको लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन

देश में 1 हजार से भी कम महिला पुलिस अफसरों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी, 90% महिलाएं जूनियर रैंक पर कार्यरत

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais