Saturday 19/ 04/ 2025 

छत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती‘पहले चमत्कार देखोगे फिर नमस्कार करोगे या’…गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी‘महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी हमारे नायक हैं, औरंगजेब नहीं’- राजनाथ सिंह का बयाननहीं थम रहा है आवारा कुत्तों का आतंक, अब 18 महीने की बच्ची को नोचकर मार डाला‘नहीं टूटेगा, मेड इन इंडिया’, टैब की मजबूती देख खुश हुए अश्विनी वैष्णव, शेयर किया वीडियोमौसम विभाग ने की दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी, शुक्रवार को मौसम ने अचानक ली करवटनया विदेशी कानून गलत है और भारतीयता के खिलाफ है: अभिषेक मनु सिंघवीशादी के बंधन में बंधे भाजपा नेता दिलीप घोष, यहां देखिए विवाह की तस्वीरेंवक्फ कानून मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित किया, केंद्र से 7 दिन में मांगा जवाबवक्फ संसोधन कानून: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों की प्रतिक्रिया, पूछा- ‘क्या संसद से ज्यादा ताकतवर है कोर्ट’
देश

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर की सुनवाई, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कही ये बात

Supreme Court hearing on Waqf Act 2025 Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali said this
Image Source : INDIA TV
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली

सुप्रीम कोर्ट ने आज वक्फ संसोधन विधेयक के मामले पर सुनवाई की। इस मामले पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, ‘वक्फ संशोधन कानून 2025 के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई हुई है, वह बहुत ही सकारात्मक पहलू पर हुई है। जिस तरीके से कोर्ट ने अपने ऑब्जर्वेशन पर कहा कि मुल्क के कानून और संविधान के आधार पर ही कोर्ट इसे परखेगा। इससे यह बात जाहिर होती है कि संविधान ने हमें और आपको जो धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी दी है अनुच्छेद 25 के तहत। साथ ही अपने धार्मिक मामलों से संबंधित काम काज की आजादी है, उम्मीद है वह वैसे ही रहेगी।’

क्या बोले खालिद रशीद फिरंगी महली

उन्होंने आगे बताया कि कोर्ट ने आगे कहा कि जो वक्फ प्रॉपर्टीज नोटिफाई है, उसे नोटिफाई न किया जाए। साथ ही बोर्ड में मुस्लिम मेंबर्स ही होने चाहिए। इस ऑब्जर्वेशन से ये बात जाहिर हुई है कि जब भी फैसला आएगा तो इंसाफ होगा। साथ ही दूसरे धर्मों के साथ-साथ मुसलमानों को अपने धार्मिक मामलों के काम काज की स्वतंत्रता रहेगी। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais