Saturday 19/ 04/ 2025 

कर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में बड़ा एक्शन, एग्जाम अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्जमौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP समेत इन हिस्सों में आज बारिश होगी या आंधी-तूफान का रहेगा असर! जानिए IMD का ताजा अपडेटकेदारनाथ धाम पहुंची मंदिर समिति की टीम, 2 मई से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, बद्रीनाथ धाम में दर्शन 4 मई सेछत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती‘पहले चमत्कार देखोगे फिर नमस्कार करोगे या’…गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी‘महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी हमारे नायक हैं, औरंगजेब नहीं’- राजनाथ सिंह का बयाननहीं थम रहा है आवारा कुत्तों का आतंक, अब 18 महीने की बच्ची को नोचकर मार डाला‘नहीं टूटेगा, मेड इन इंडिया’, टैब की मजबूती देख खुश हुए अश्विनी वैष्णव, शेयर किया वीडियोमौसम विभाग ने की दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी, शुक्रवार को मौसम ने अचानक ली करवटनया विदेशी कानून गलत है और भारतीयता के खिलाफ है: अभिषेक मनु सिंघवी
देश

सुपरस्टार विजय के खिलाफ फतवा जारी, मुस्लिमों से समर्थन न करने की अपील, इफ्तार पार्टी में हुई गलती बनी वजह

Vijay
Image Source : X/VIJAY
अभिनेता विजय

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम के अध्यक्ष विजय एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने बुधवार को अभिनेता के खिलाफ फतवा जारी किया और मुसलमानों से उनके साथ खड़े न होने को कहा। एआईएमजे के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि विजय ने मुसलमानों की छवि खराब की है, इस वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है। 

मौलाना के अनुसार विजय ने जुआरियों और शराब पीने वालों को अपनी इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया। इससे मुसलमानों की छवि खराब हुई। इसी वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया। रिजवी ने कहा, “उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बनाई है और मुसलमानों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी फिल्मों में मुसलमानों को आतंकवाद फैलाने वालों के रूप में नकारात्मक रूप से चित्रित किया है। ” 

विजय से नाराज हैं सुन्नी मुसलमान

मौलाना ने बताया “उनकी इफ्तार पार्टी में जुआरियों और शराब पीने वालों को आमंत्रित किया गया था। इन सब के कारण तमिलनाडु के सुन्नी मुसलमान उनसे नाराज हैं। उन्होंने फतवा मांगा। इसलिए, मैंने अपने जवाब में फतवा जारी किया है जिसमें कहा गया है कि मुसलमानों को विजय के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए।”

वाई सिक्योरिटी मांगने से शुरू हुआ विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब विपक्षियों ने आरोप लगाया कि टीवीके ने केंद्र से विजय के लिए वाई-सिक्योरिटी मांगी, क्योंकि उन्हें डर था कि अभिनेता को “मुसलमानों से खतरा” है। वीसीके के प्रवक्ता वन्नियारसु ने कहा, “विजय ने अपनी फिल्मों ‘काठी’ और ‘बीस्ट’ में मुसलमानों को गलत तरीके से दिखाया है। इसलिए, विजय और टीवीके को लगा कि अभिनेता को मुसलमानों से खतरा हो सकता है और उन्होंने गृह मंत्रालय से सुरक्षा मांगी।” हालांकि, टीवीके और सहयोगी तमिलनाडु मुस्लिम लीग ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह डीएमके और उसके सहयोगियों की टीवीके से मुसलमानों को अलग करने की एक चाल है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais