Saturday 18/ 10/ 2025 

पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, अब नहीं आएगी नींद, इंडियन आर्मी को मिली BrahMos Missile, देखें तस्वीरेंGill पर Suryakumar Yadav ने दिया बड़ा बयान!RSS के मार्च में हिस्सा लेने पर पंचायत विकास अधिकारी सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेशN. Raghuraman’s column – Are adults also liking candy this Diwali? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या इस दीपावली में बड़े लोग भी कैंडी पसंद कर रहे हैं?Dhanteras 2025: कौन हैं धन के देवता कुबेर? जिनकी उपासना के बिना अधूरा है धनतेरस का पर्व – dhanteras 2025 date kuber devta significance on this day puja shubh muhurat tvisg18 अक्टूबर को तेलंगाना बंद है: हैदराबाद और अन्य जगहों पर जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद है?Sanjay Kumar’s column – Bihar election results are difficult to predict | संजय कुमार का कॉलम: बिहार चुनाव परिणामों की  भविष्यवाणी करना कठिन हैडॉक्टर पति का ‘परफेक्ट मर्डर’ प्लान! 6 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राजदिवाली पर गुजरात-महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसमPt. Vijayshankar Mehta’s column – In old age, start accumulating the capital of relationships. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: वृद्धावस्था में रिश्तों की पूंजी का भी संग्रह शुरू कर दें
देश

सुपरस्टार विजय के खिलाफ फतवा जारी, मुस्लिमों से समर्थन न करने की अपील, इफ्तार पार्टी में हुई गलती बनी वजह

Vijay
Image Source : X/VIJAY
अभिनेता विजय

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम के अध्यक्ष विजय एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने बुधवार को अभिनेता के खिलाफ फतवा जारी किया और मुसलमानों से उनके साथ खड़े न होने को कहा। एआईएमजे के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि विजय ने मुसलमानों की छवि खराब की है, इस वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है। 

मौलाना के अनुसार विजय ने जुआरियों और शराब पीने वालों को अपनी इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया। इससे मुसलमानों की छवि खराब हुई। इसी वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया। रिजवी ने कहा, “उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बनाई है और मुसलमानों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी फिल्मों में मुसलमानों को आतंकवाद फैलाने वालों के रूप में नकारात्मक रूप से चित्रित किया है। ” 

विजय से नाराज हैं सुन्नी मुसलमान

मौलाना ने बताया “उनकी इफ्तार पार्टी में जुआरियों और शराब पीने वालों को आमंत्रित किया गया था। इन सब के कारण तमिलनाडु के सुन्नी मुसलमान उनसे नाराज हैं। उन्होंने फतवा मांगा। इसलिए, मैंने अपने जवाब में फतवा जारी किया है जिसमें कहा गया है कि मुसलमानों को विजय के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए।”

वाई सिक्योरिटी मांगने से शुरू हुआ विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब विपक्षियों ने आरोप लगाया कि टीवीके ने केंद्र से विजय के लिए वाई-सिक्योरिटी मांगी, क्योंकि उन्हें डर था कि अभिनेता को “मुसलमानों से खतरा” है। वीसीके के प्रवक्ता वन्नियारसु ने कहा, “विजय ने अपनी फिल्मों ‘काठी’ और ‘बीस्ट’ में मुसलमानों को गलत तरीके से दिखाया है। इसलिए, विजय और टीवीके को लगा कि अभिनेता को मुसलमानों से खतरा हो सकता है और उन्होंने गृह मंत्रालय से सुरक्षा मांगी।” हालांकि, टीवीके और सहयोगी तमिलनाडु मुस्लिम लीग ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह डीएमके और उसके सहयोगियों की टीवीके से मुसलमानों को अलग करने की एक चाल है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL