Saturday 18/ 10/ 2025 

2 साल से टीवी से दूर पवित्रा पुनिया, फिल्म करने का नहीं कोई इरादा, बोलीं- नहीं देखा सपना – Pavitra Punia away from TV since 2 years not interested in films tmovk'अदालतों को नियमित रूप से CBI जांच का आदेश नहीं देना चाहिए', सुप्रीम कोर्ट सख्तColumn by Shlomo Ben-Ami – Who won in Gaza despite the long battle? | श्लोमो बेन-एमी का कॉलम: इतनी लंबी लड़ाई के बावजूद गाजा में किसकी जीत हुई?‘हमें ट्रंप पर भरोसा, वे यूक्रेन युद्ध खत्म…’, अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले जेलेंस्की – zelensky trusts trump end ukraine war meeting us president ntcआतंकी संगठनों की मदद कर रहा था बिहार का प्रवासी मजदूर, NIA ने दाखिल की चार्जशीटAaj Ka Meen Rashifal 18 October 2025: अचानक कोई अच्छी खबर मिलेगी, मित्रों से मदद मिलेगी'भारत अब आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं रहता बल्कि…', PM मोदी ने दुनिया को दिया बड़ा संदेशएक क्लिक में पढ़ें 18 अक्टूबर, शनिवार की अहम खबरेंPM मोदी ने श्रीलंका की प्रधानमंत्री से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चाहरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिले राहुल, पुलिस के रोकने पर हुआ बवाल, देखें
देश

वक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’

पीएम मोदी से मिला दाऊदी बोहरा समुदाय का डेलिगेशन।
Image Source : INDIA TV
पीएम मोदी से मिला दाऊदी बोहरा समुदाय का डेलिगेशन।

वक्फ संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में राजनीति गरम है। मोदी सरकार इस कानून को मुस्लिमों की भलाई के लिए जरूरी बता रही है तो वहीं कांग्रेस समेत अनेक विपक्षी पार्टियां और कई मुस्लिम संगठन वक्फ संशोधन कानून को मुसलमानों के खिलाफ बता रही है। सुप्रीम कोर्ट में भी वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। दूसरी ओर दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और उन्हें वक्फ संशोधन कानून के लिए धन्यवाद कहा है।

पीएम मोदी पर जताया भरोसा

आज गुरुवार को दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन पर भी भरोसा जताया।

सुप्रीम कोर्ट में हुई बड़ी सुनवाई

दूसरी ओर वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल वक्फ कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुवनाई करते हुए गुरुवार को कहा कि अगले आदेश तक वक्फ में कोई नई नियुक्ति नहीं होगी। इसके साथ ही सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश

  • नए कानून के प्रावधानों के तहत वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद में किसी भी तरह की नई नियुक्ति नहीं की जा सकेगी। इसका मतलब है कि गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति सहित कोई भी नया बदलाव फिलहाल संभव नहीं होगा।
  • कोर्ट ने आदेश दिया है कि ‘वक्फ-बाय-यूजर’ या ‘वक्फ-बाय-डीड’ के तहत घोषित किसी भी संपत्ति का वक्फ दर्जा नहीं हटाया जा सकेगा। इसका मतलब है कि ऐसी संपत्तियों को सरकारी जमीन घोषित करने या उनके स्वामित्व में किसी तरह का बदलाव करने की प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक रहेगी।
  • नए कानून में प्रावधान है कि वक्फ संपत्ति पर विवाद होने की स्थिति में जिलाधिकारी जांच पूरी होने तक इसे वक्फ संपत्ति के रूप में मान्य नहीं करेगा। कोर्ट ने इस प्रावधान को लागू करने पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिससे ऐसी संपत्तियों की स्थिति यथावत रहेगी।
  • कोर्ट ने वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद के मौजूदा ढांचे और वक्फ संपत्तियों की स्थिति में किसी भी तरह के बदलाव पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोले- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है

नए वक्फ कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के क्या हैं मायने? सरकार के लिए हैं ये पाबंदियां

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL