Saturday 18/ 10/ 2025 

पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, अब नहीं आएगी नींद, इंडियन आर्मी को मिली BrahMos Missile, देखें तस्वीरेंGill पर Suryakumar Yadav ने दिया बड़ा बयान!RSS के मार्च में हिस्सा लेने पर पंचायत विकास अधिकारी सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेशN. Raghuraman’s column – Are adults also liking candy this Diwali? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या इस दीपावली में बड़े लोग भी कैंडी पसंद कर रहे हैं?Dhanteras 2025: कौन हैं धन के देवता कुबेर? जिनकी उपासना के बिना अधूरा है धनतेरस का पर्व – dhanteras 2025 date kuber devta significance on this day puja shubh muhurat tvisg18 अक्टूबर को तेलंगाना बंद है: हैदराबाद और अन्य जगहों पर जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद है?Sanjay Kumar’s column – Bihar election results are difficult to predict | संजय कुमार का कॉलम: बिहार चुनाव परिणामों की  भविष्यवाणी करना कठिन हैडॉक्टर पति का ‘परफेक्ट मर्डर’ प्लान! 6 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राजदिवाली पर गुजरात-महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसमPt. Vijayshankar Mehta’s column – In old age, start accumulating the capital of relationships. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: वृद्धावस्था में रिश्तों की पूंजी का भी संग्रह शुरू कर दें
देश

‘हमें ट्रंप पर भरोसा, वे यूक्रेन युद्ध खत्म…’, अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले जेलेंस्की – zelensky trusts trump end ukraine war meeting us president ntc

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बैठक सार्थक रही. जिसमें दोनों नेताओं ने सुरक्षा गारंटियों पर चर्चा की. ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमें भरोसा है कि ट्रंप इस युद्ध (रूस-यूक्रेन जंग) को समाप्त करना चाहते हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ज़ेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत के बाद उन्होंने यूरोपीय नेताओं से बात की और व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से कहा कि उन्हें भरोसा है कि ट्रंप युद्ध को समाप्त करने में मदद करने को तैयार हैं.

लंबी दूरी की मिसाइलों पर ट्रंप का रुख

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की की मांग पर लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें देने से इंकार नहीं किया, लेकिन वे हंगरी में कुछ हफ्तों में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ होने वाली बैठक को ध्यान में रखते हुए इस विकल्प को लेकर उत्साहित नहीं दिखे.

‘हत्या रोकें और समझौता करें’

ज़ेलेंस्की के साथ दो घंटे से ज़्यादा समय तक बातचीत करने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों से हत्या रोकने और समझौता करने का आह्वान किया.

टॉमहॉक मिसाइल पर क्या बोले जेलेंस्की

वहीं, बैठक के बाद ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह लंबी दूरी की मिसाइलों पर चर्चा नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि अमेरिका विवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहता और उन्हें इस बात का अंदाज़ा है कि वे यह हथियार प्राप्त कर पाएंगे या नहीं.

पुतिन भी युद्ध खत्म करना चाहते हैं: ट्रंप

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों ही यूक्रेन युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब बस उन्हें थोड़ा एक-दूसरे से बनानी होगी. दरअसल, ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वे जल्द ही पुतिन से मिलेंगे. यह घोषणा उन्होंने रूसी राष्ट्रपति के साथ दो घंटे से अधिक की फोन बातचीत के बाद की, जिसे उन्होंने सार्थक बताया.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL