Saturday 19/ 04/ 2025 

कर्नाटक के रामनगर में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्तीVideo: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर महिला का हंगामा, अचानक गाड़ियों के सामने आई, कुछ कार आपस में टकराईंकर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में बड़ा एक्शन, एग्जाम अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्जमौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP समेत इन हिस्सों में आज बारिश होगी या आंधी-तूफान का रहेगा असर! जानिए IMD का ताजा अपडेटकेदारनाथ धाम पहुंची मंदिर समिति की टीम, 2 मई से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, बद्रीनाथ धाम में दर्शन 4 मई सेछत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती‘पहले चमत्कार देखोगे फिर नमस्कार करोगे या’…गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी‘महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी हमारे नायक हैं, औरंगजेब नहीं’- राजनाथ सिंह का बयाननहीं थम रहा है आवारा कुत्तों का आतंक, अब 18 महीने की बच्ची को नोचकर मार डाला‘नहीं टूटेगा, मेड इन इंडिया’, टैब की मजबूती देख खुश हुए अश्विनी वैष्णव, शेयर किया वीडियो
देश

मंगलूरु: नौकरी ढूंढ़ रही महिला को नशीला पेय पिलाकर रेप का आरोप, तीन आरोपी हिरासत में

Rape Accused
Image Source : INDIA TV
मामले की जांच करते पुलिसकर्मी

कर्नाटक के दक्षिण कन्नडा जिले में पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ऑटो ड्राइवर ने पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश किया था और जब वह होश में आई तो एक कार में तीन लोगों के साथ थी। महिला ने आशंका जताई कि बेहोशी के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया होगा। पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार 20 साल की एक युवती एक परिचित पुरुष के साथ ट्रेन से मंगलुरु पहुंची। उसके बयान के अनुसार, वह रोजगार की तलाश में शहर आई थी।

महिला मूल रूप से कूच बिहार, पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और हाल ही में केरल में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर रही थी। मंगलुरु पहुंचने के बाद उसके और उसके सहयोगी के बीच विवाद हो गया, जिसमें उसका मोबाइल फोन टूट गया। इसके बाद वह एक ऑटो-रिक्शा में सवार हो गई। ऑटो ड्राइवर उसे एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर ले गया और फोन ठीक कराने में उसकी मदद की। उसने उसे खाना भी दिया। लड़की ने कहा कि वो वेस्ट बंगाल जाना चाहती है, जिसके बाद ऑटो चालक उसे रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए सहमत हो गया।

नशीला पदार्थ पिलाकर कार में ले गया

महिला ने आरोप लगाया है कि ऑटो चालक ने उसे नशीला पदार्थ दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसे कुछ होश आया तो उसने खुद को एक कार में पाया, जिसमें ऑटो चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे थे। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी उसे सड़क किनारे छोड़कर चले गए। वह पास के एक घर में पहुंची, जहां के निवासियों ने पुलिस हेल्पलाइन (112) पर संपर्क किया।

पुलिस ने तीनों आरिपियों को पकड़ा

तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारी उसे पुलिस स्टेशन ले गए और नशे के लक्षण देखते हुए उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। होश में आने के बाद पीड़िता ने पुलिस से कहा कि उसे संदेह है कि बेहोशी की अवधि के दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न/बलात्कार किया गया होगा। उल्लाल पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 51/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2), 140(2), 352, 351(1), 115(2), 64, 309(6), 70 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है और कतिथ तीनों आरोपियों ऑटो ड्राइवर प्रभुराज और उसके 2 दोस्तों मिथुन और मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais