Tuesday 22/ 04/ 2025 

मुर्शिदाबाद हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई से किया इनकार, उचित याचिका दाखिल करने का निर्देशअब दिव्यांग पर कमेंट करके फंसे समय रैना, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “यह बहुत गंभीर मुद्दा है”मुर्शिदाबाद में हिंसा कर के भाग आए ओडिशा, कर रहे थे मजदूरी, पुलिस ने 8 को दबोचाPM मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बैठक में इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चाबेंगलुरु: हमले के शिकार IAF के विंग कमांडर मामले में नया मोड़, अधिकारी ने भी हमलावर को जमकर पीटा, देखें VIDEOपोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, PM मोदी ने जताया दुखTMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ’ब्रायन और सागरिका घोष भीवैज्ञानिकों ने बताई धरती की तबाही की तारीख? नई रिसर्च ने दुनिया को चौंकायाकर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर केस CCB को ट्रांसफर, सलाखों के पीछे पत्नी-बेटीबेंगलुरु में IAF के विंग कमांडर की पिटाई, वायु सेना और पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल का सामने आया बयान
देश

बेंगलुरु: हमले के शिकार IAF के विंग कमांडर मामले में नया मोड़, अधिकारी ने भी हमलावर को जमकर पीटा, देखें VIDEO

IAF Wing Commander
Image Source : VIDEO SCREENGRAB
विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने भी हमलावर की पिटाई की थी

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ खुलेआम मारपीट के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें विंग कमांडर शिलादित्य बोस ही कॉल सेंटर कर्मचारी की बुरी तरह पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, हमले का शिकार होने के बाद एयरफोर्स के अधिकारी ने कॉल सेंटर कर्मचारी की पिटाई की। हालांकि इस केस में आरोपी कॉल सेंटर कर्मचारी गिरफ्तार हो चुका है।

क्या था ये मामला?

विंग कमांडर का ये मामला तब प्रकाश में आया, जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया। विंग कमांडर की पत्नी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

विंग कमांडर ने खुद बताया है कि ये घटना बीते 18 अप्रैल की है। वह रमन नगर में DRDO से एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार शख्स के साथ ये मारपीट हुई। 

वायु सेना का भी बयान सामने आया था

विंग कमांडर की पिटाई मामले पर भारतीय वायु सेना का बयान भी सामने आया था। वायु सेना ने कहा था कि विंग कमांडर फाइटर पायलट हैं और उनकी पत्नी डीआरडीओ में हैं और वायुसेना में अधिकारी हैं। वायुसेना स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी राय ली जा रही है। वायुसेना बेंगलुरु पुलिस के संपर्क में है।

पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल का भी बयान सामने आया था

इस मामले में जब ये बात सामने आई कि विंग कमांडर की पिटाई हुई, तब पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने इस मामले पर अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु को हमेशा से एक खूबसूरत शहर के रूप में जाना जाता है, जहां अद्भुत लोग शांति और सद्भाव से रहते हैं। एक रक्षा बल अधिकारी को अपनी सेवा के दौरान 10-15 राज्यों में तैनात किया जाता है। क्या उसे उस राज्य के लोगों सहित अपने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपनी जान देने से पहले प्रत्येक राज्य की भाषा सीखनी होगी? जय हिंद।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais