Tuesday 22/ 04/ 2025 

आज सऊदी अरब जा रहे PM मोदी, क्राउन प्रिंस ने दिया है न्योता; वक्फ कानून पर होगी बात?‘केस फाइल कीजिए, अनुमति की जरूरत नहीं’, निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक“मैंने राक्षस को मार दिया”, कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, पुलिस का सनसनीखेज खुलासामुर्शिदाबाद हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई से किया इनकार, उचित याचिका दाखिल करने का निर्देशअब दिव्यांग पर कमेंट करके फंसे समय रैना, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “यह बहुत गंभीर मुद्दा है”मुर्शिदाबाद में हिंसा कर के भाग आए ओडिशा, कर रहे थे मजदूरी, पुलिस ने 8 को दबोचाPM मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बैठक में इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चाबेंगलुरु: हमले के शिकार IAF के विंग कमांडर मामले में नया मोड़, अधिकारी ने भी हमलावर को जमकर पीटा, देखें VIDEOपोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, PM मोदी ने जताया दुखTMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ’ब्रायन और सागरिका घोष भी
देश

‘केस फाइल कीजिए, अनुमति की जरूरत नहीं’, निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

nishikant dubey
Image Source : PTI
निशिकांत दुबे

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना पर बयान देने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे विपक्षी आलोचना का सामना तो कर ही रहे हैं, उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लेटर पिटिशन भी दाखिल की गई है। वहीं, बीजेपी सांसद के खिलाफ अवमानना कार्यवाही पर अब सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक में कहा है कि केस फाइल कीजिए, इसके लिए अनुमति की जरूरत नहीं है।

शीर्ष अदालत ने क्या कहा?

शीर्ष अदालत ने सोमवार को एक याचिकाकर्ता से कहा कि उसे सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना की आलोचना करने को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना ​​याचिका दायर करने के लिए बेंच की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। इस मामले का उल्लेख जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच के सामने किया गया। याचिकाकर्ता के वकील ने दुबे की टिप्पणियों के बारे में हाल में आए एक समाचार का हवाला दिया और कहा कि वह अदालत की अनुमति से अवमानना ​​याचिका दायर करना चाहते हैं। जस्टिस गवई ने कहा, ‘‘आप इसे दायर करें। दायर करने के लिए आपको हमारी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।’’

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि निशिकांत दुबे ने शीर्ष अदालत को निशाना बनाते हुए कहा था कि यदि सुप्रीम कोर्ट को ही कानून बनाना है तो संसद एवं विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने सीजेआई संजीव खन्ना पर निशाना साधते हुए उन्हें देश में ‘सिविल वॉर’ के लिए जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि बीजेपी ने दुबे के बयान से खुद को अलग कर लिया। लेकिन कानून के जानकार इसे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के तौर देख रहे हैं।  

बीजेपी की कवायद ‘डैमेज कंट्रोल’- कांग्रेस

कांग्रेस ने भी बीजेपी के सांसदों निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट की आलोचना किए जाने के बाद उनके बयानों से पार्टी के किनारा करने की कवायद को ‘‘डैमेज कंट्रोल’’ करार दिया और कहा कि सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दुबे के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि उम्मीद है कि अटॉर्नी जनरल बिना देरी किए आपराधिक अवमानना ​​के लिए सहमति देंगे।

यह भी पढ़ें-

निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘आप ट्यूबलाइट हैं’

“सुप्रीम कोर्ट पर ऐसी टिप्पणी…”, निशिकांत दुबे के बयान पर तेजस्वी यादव ने जताया एतराज, कही ये बातें

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais