Tuesday 22/ 04/ 2025 

पहलगाम अटैक: इस कुख्यात आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, जानें उसकी पूरी कुंडलीप. बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग…सबसे पहले किस राज्य में लगा था अनुच्‍छेद-356? जानिए पूरी डिटेल्सरिटायर्ड DGP मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पत्नी 5 दिनों से गुगल पर हत्या की तरकीब कर रही थी सर्च‘इन जन्म में बीजेपी…’, अब पप्पू यादव ने दिया बड़ा बयान; जानें क्या बोल गए‘संसद ही सुप्रीम है’, आलोचना के बीच फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया बड़ा बयानफिर चला धामी सरकार का बुलडोजर, 100 साल पुरानी मजार को गिराया; बताई ये वजहIAF के विंग कमांडर पर जानलेवा हमला, अब पुलिस ने सेना के अधिकारी के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामलाVIDEO: गरीबों की तरह जीता था स्वीपर, मरने के बाद घर से निकली नोटों की गड्डियां; निकला अकूत संपत्ति का मालिकरिटायर्ड DGP मर्डर केस में बड़ा खुलासा: मां बेटी ने मिलकर की थी हत्या? सामने आई चौंकाने वाली बात-VIDEOआज सऊदी अरब जा रहे PM मोदी, क्राउन प्रिंस ने दिया है न्योता; वक्फ कानून पर होगी बात?
देश

रिटायर्ड DGP मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पत्नी 5 दिनों से गुगल पर हत्या की तरकीब कर रही थी सर्च

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश और पत्नी पल्लवी
Image Source : FILE PHOTO
कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश और पत्नी पल्लवी

कर्नाटक के रिटायर्ड DGP ओम प्रकाश मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी के फोन सर्च से पता चला है कि वह यह जानने की कोशिश कर रही थी कि गर्दन के पास नसें और रक्त वाहिकाएं कटने से व्यक्ति की मौत कैसे होती है? पुलिस जांच में सामने आया है कि पल्लवी पांच दिनों से इस बारे में जानकारी गूगल पर सर्च कर रही थी।

न्यायिक हिरासत में पत्नी

इस केस में आरोपी नंबर एक और पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सोमवार की देर शाम ओम प्रकाश के शव का अंतिम संस्कार के बाद पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार किया गया। पहले जयानगर के सरकारी हॉस्पिटल में उनका मेडिकल करवाया गया। इसके बाद HSR ले आउट में मौजूद घटनास्थल पर ले जाकर महाजर की प्रक्रिया पूरी हुई। देर रात उन्हें 39 ACMM कोर्ट के जज के घर पर ले जाया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की जेल हो गई।

केस CCB को स्थानांतरित 

वहीं, आज से इस केस की जांच केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) कर रहा है। बेंगलुरू पुलिस कमिश्नर दयानंद ने सेवानिवृत्त डीजीपी की हत्या के मामले को CCB को स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। अब तक की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने इतना बताया है कि वो और उनकी बेटी घरेलू हिंसा का शिकार थीं, पति ओम प्रकाश उन्हें बहुत टॉर्चर करते थे। गन दिखाकर जान से मारने की बात कहते थे। रविवार को भी ऐसा ही हुआ जिसके बाद आत्मरक्षा में उन्होंने ओम प्रकाश का मर्डर कर दिया। बता दें कि हत्या के आरोप में रिटायर्ड डीजीपी की बेटी कृति को भी गिरफ्तार किया गया है।

मिर्च पाउडर फेंक चाकू से हमला

इससे पहले ये जानकारी सामने आई थी कि ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच तीखी बहस के बाद पल्लवी ने पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था, जिससे वह जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई हमले किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल करके कहा था, मैंने राक्षस को मार दिया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे और दोनों के बीच संबंध तनावपूर्ण थे। 

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे, भारत-सऊदी अरब संबंधों में नई ऊंचाइयों की उम्मीद

VIDEO: अमरेली में प्लेन हुआ क्रैश, रिहाइशी इलाके में गिरा मलबा, पायलट की दर्दनाक मौत

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais