Wednesday 23/ 04/ 2025 

26 का नाम पूछा, धर्म पूछा और मार डाला… पहलगाम हमले में किन-किन की गई जान? देखें मृतकों और घायलों की फुल लिस्टपहलगाम हमले के बाद दिल्ली-मुंबई और यूपी में हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई; टूरिस्ट प्लेस पर रखी जा रही पैनी नजरसऊदी अरब से वापस लौटते ही एक्शन मोड में पीएम मोदी, विदेश मंत्री, एनएसए और अन्य अधिकारियों के साथ की बैठकPahalgam Attack: आज श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ानें, जानें टाइमिंगPahalgam Attack: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान, बोले- पहलगाम का आतंकी हमला निंदनीयपहलगाम आतंकी हमला: जारी हुई 26 में से 16 मृतकों की लिस्ट, इधर कश्मीरियों ने निकाला कैंडल मार्चपहलगाम आतंकी हमले पर आया RSS का बयान, आतंकियों ने पर्यटकों पर बरसाई थीं गोलियांपहलगाम आतंकी हमले पर आई ट्रंप और पुतिन की प्रतिक्रिया, फ्रांस ने भी जताया दुखपहलगाम आतंकी हमले पर सामने आया कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का बयान, जानें राहुल और प्रियंका ने क्या कहा‘आतंकियों ने कलमा पढ़ने को कहा, फिर मारी 3 गोली’, पहलगाम की रूह कंपा देने वाली कहानी
देश

पहलगाम आतंकी हमले पर आया RSS का बयान, आतंकियों ने पर्यटकों पर बरसाई थीं गोलियां

Pahalgam terrorist attack, RSS, Jammu-Kashmir, TRF, Dattatreya Hosabale
Image Source : PTI
RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले।

पहलगाम: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी कि RSS ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं जिनमें से एक संयुक्त अरब अमीरात और दूसरा नेपाल का रहने वाला था। बता दें कि यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी का सबसे घातक आतंकी हमला है। यह हमला पहलगाम से 6 किलोमीटर दूर बैसरन के प्रसिद्ध घास के मैदान, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है, में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ।

‘देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस’

आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है। हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे। तथा सरकार इस हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को दंडित करने हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाए।’

‘हमलावरों ने गोली मारने से पहले पीड़ितों के नाम पूछे’

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हथियारबंद आतंकवादी घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास, खच्चर की सवारी कर रहे या पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने गोली मारने से पहले पीड़ितों के नाम पूछे। हमले के बाद अफरातफरी मच गई, और लोग छिपने के लिए भागे, लेकिन खुले मैदान में कोई सुरक्षित जगह नहीं थी। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के नए रूप ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी कि TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों का मानना है कि आतंकी जम्मू के किश्तवाड़ से कोकेरनाग के रास्ते बैसरन पहुंचे थे।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais