पहलगाम आतंकी हमला: जारी हुई 26 में से 16 मृतकों की लिस्ट, इधर कश्मीरियों ने निकाला कैंडल मार्च


पहलगाम आतंकी हमला।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। ये हमला पर्यटकों पर किया गया है जिसमें करीब 26 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। आतंकी हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए लोगों से उनका धर्म और नाम पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया है। इस घटना के बाद पूरे देश में रोष है और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। प्रशासन की ओर से अब 16 मृतकों की पहचान को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही घायलों के नाम भी जारी किए गए हैं।
मृतकों की लिस्ट
- मंजू नाथ शिवमू- कर्नाटक
- शिवम मोग्गा- कर्नाटक
- विनय नरवाल- हरियाणा
- शुभम द्विवेदी- यूपी
- दिलीप जयराम देसले- महाराष्ट्र
- अतुल श्रीकांत मोने- महाराष्ट्र
- संदीप नेवपाणे- नेपाल
- बीटन अधिकेरी
- उधवानी प्रतीप कुमार- UAE
- संजय लखन लेले
- सय्यद हुसैन शाह- अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर)
- हिम्मत भाई- गुजरात
- प्रशांत कुमार बालेश्वर
- मनीष रंजन
- रामचंद्रम
- शैलेंद्र काल्पिया
घायलों की लिस्ट
- वीनी भाई- गुजरात
- मानिक पटेल
- रिनो पांडे
- एस बालचंद्रू- महाराष्ट्र
- डॉ परमेश्वरम- तमिलनाडु
- अभिजवम राव- कर्नाटक
- संत्रू आगे- तमिलनाडु
- शशि कुमारी- ओडिशा
- बालचंद्रा- तमिलनाडु
- शोभित पटेल- मुंबई
कुपवाड़ा में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों में भी काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च करके विरोध जताया है।
अमित शाह श्रीनगर पहुंचे
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हाई लेवल बैठक की। इस बैठक के तुरंत बाद वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिए रवाना हो गए। श्रीनगर पहुंचने के बाद अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
पीएम मोदी ने की अमित शाह से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को लेकर सभी उचित कदम उठाने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री शाह को घटनास्थल का दौरा करने का भी निर्देश दिया है।