Monday 28/ 04/ 2025 

‘क्या आतंकियों के पास समय है कि धर्म पूछकर मारे?’ कांग्रेस नेता ने पहलगाम हमले को लेकर दिया विवादास्पद बयान; BJP ने किया पलटवारIndia-Pak Relations: तुर्की ने भारत से किया दगा? पाकिस्तान को भेज दिया हथियारों का जखीराआतंकी हमले को लेकर भारत का कड़ा एक्शन, डॉन और जियो समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर लगाया प्रतिबंध30 तारीख से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, जानें कैसे जाएं कहां ठहरें और कितना खर्च लगेगा?चारधाम यात्रा के लिए आज से शुरू हो गए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, कहां कहां बने हैं सेंटर, क्या क्या लगेंगे डॉक्यूमेंट्सपीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक जारी, पहलगाम हमले को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला‘वह कांग्रेस में हैं या BJP में’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उदित राज ने अपनी ही पार्टी के ‘शशि थरूर’ पर साधा निशानापहलगाम आंतकी हमला: NIA की जांच में बड़ा खुलासा, आतंकियों ने की थी पूरे नरसंहार की रिकॉर्डिंगLive: पाकिस्तान ने LoC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, यहां पढ़ें हर अपडेटभारत नहीं छोड़ने पर पाकिस्तानी नागरिकों पर लगेगा जुर्माना, राशि जानकर उड़ जाएंगे होश, जेल भी होगी
देश

पहलगाम आंतकी हमला: NIA की जांच में बड़ा खुलासा, आतंकियों ने की थी पूरे नरसंहार की रिकॉर्डिंग

पहलगाम आतंकी हमले में खुलासा
Image Source : FILE PHOTO
पहलगाम आतंकी हमले में खुलासा

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकियों ने बड़े नरसंहार को अंजाम दिया था और 26 पर्यटकों को उनके परिवार और बच्चों के सामने गोली मार दी थी। इस आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए कर रही है। एजेंसी ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना वाले दिन से ही इस हमले की तहकीकात में जुट गई हैं। जांच एजेंसी ने आतंकी हमले के सबूत जुटाने के लिए कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से भी  पूछताछ की है, जिसमें खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने इस नरसंहार की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की थी। इसके लिए उन्होंने अपने शरीर पर बॉडी कैमरे लगा रखे थे। 

एनआईए की टीम लगातार कर रही पूछताछ

एनआइए से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने इस आतंकी हमले को लेकर जम्मू में केस दर्ज किया है और अनौपचारिक तौर से जांच हमले वाले दिन यानी मंगलवार से ही शुरू कर दी थी। घटना वाले दिन ही स्थानीय पुलिस को लेकर आईजी के नेतृत्व में जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और टीमें तब से लेकर अब तक घटनास्थल पर ही मौजूद हैं। जांच टीमें पहलगाम के बैसरन में प्रवेश और बाहर जाने वाले सभी रास्तों की बारीकी से जांच कर रही हैं।

एनआई ने दी अहम जानकारी

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि इस नृशंस आतंकी हमले की शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि इसमें शामिल आतंकियों की संख्या पांच से सात के बीच हो सकती है और आतंकियों को कम से कम दो स्थानीय लोगों ने भी मदद की थी, जिन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला था। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं। ये तीनों पाकिस्तान के हैं और इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं।

निर्मम तरीके से आतंकियों ने की हत्या

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों की हत्या की, उनसे पहले धर्म पूछा और फिर जमीन पर बैठाकर सिर झुकाने को कहा। उसके बाद 26 लोगों को गोली मार दी। ये कश्मीर में अबतक की सबसे बड़ी आतंकी घटना है। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais