Tuesday 20/ 05/ 2025 

पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्योंयूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्नबेंगलुरु में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश, एक हफ्ते तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानेंइंडियन एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, जारी किया नया VIDEO; भारत के वायु वीरों का दिखा शौर्य‘भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान, भले ही हटा लो सेना का मुख्यालय’, सेना के एयर डिफेंस ऑफिसर का बयान
देश

जैश हेडक्वार्टर के बंकर में छिपा था रऊफ अजहर, भारत ने उधर ही बना दी कब्र, कंधार हाईजैक का मास्टरमांइड था यह आतंकी

मारा गया रऊफ अजहर
Image Source : INDIA TV
मारा गया रऊफ अजहर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत पाकिस्तानी आतंकियों को खत्म करने पर तुला हुआ है। इसी क्रम में भारत ने पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी रऊफ अजहर को मौत की नींद सुला दी। रऊफ अजहर भारत के हमले के डर से पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश हेडक्वार्टर के बंकर में छुपा था। लेकिन भारत ने उसकी उधर ही कब्र खोद दी और उसे हमेशा के लिए जन्नत की सैर पर भेज दिया। जहां शायद उसकी मुलाकात 72 हूरों से हो जाए। 

SCALP टारगेटेड मिसाइल ने भेदा बंकर

भारत ने जैश के हेडक्वार्टर पर टारगेटेड मिसाइल से हमला किया था। जिसमें बंकर में छिपे रऊफ अजहर की जान चली गई। भारत ने SCALP टारगेटेड मिसाइल को राफेल से फायर की थी। जो रऊफ अजहर के बंकर को भेदने में कामयाब रही। जिससे वहीं बंकर में ही आतंकी रऊफ की कब्र बन गई। बता दें कि रऊफ अजहर भारत का सबसे बड़ा दुश्मन था। ये वहीं आतंकी था जिसने कंधार IC-814 हाईजैक को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं रऊफ अजहर भारत पर हुए तमाम आतंकी हमलों का भी जिम्मेदार था। रऊफ अजहर बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे पर नमाज पढ़ाता नजर आया था। जिसके बाद वह जैश हेडक्वार्टर के बंकर में जाकर छुप गया था। 

भारत का कट्टर दुश्मन था रऊफ अजहर

इस हमले में भारत ने पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि भारत आतंकियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और जो भी आतंकी या फिर आतंकी संगठन भारत की तरफ आंख उठाने की कोशिश करेगा। उसकी कब्र भारत उसके घर में घुसकर ही खोद देगा। आतंकी रऊफ अजहर इसी की जीता-जागता उदाहरण है। रऊफ अजहर की मौत आतंक पर बहुत बड़ी चोट है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL