Tuesday 20/ 05/ 2025 

IB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्योंयूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्नबेंगलुरु में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश, एक हफ्ते तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानेंइंडियन एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, जारी किया नया VIDEO; भारत के वायु वीरों का दिखा शौर्य‘भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान, भले ही हटा लो सेना का मुख्यालय’, सेना के एयर डिफेंस ऑफिसर का बयान‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि सबको…’, सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंका के शख्स की याचिका खारिज की, जानें मामला
देश

भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल, तस्वीर दिखाकर विदेश सचिव बोले- आतंकियों को पाक आर्मी ने दिया राजकीय सम्मान

आतंकियों के जनाजे में पाक आर्मी
Image Source : INDIA TV
आतंकियों के जनाजे में पाक आर्मी

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव के बारे में जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान ने राजकीय सम्मान दिया। यह भी अजीब है कि आतंकियों के अंतिम संस्कार पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे ताबूतों के साथ किए जा रहे हैं।

विदेश सचिव ने आतंकियों के जनाजे में पाक आर्मी की फोटो दिखाई

विक्रम मिस्री ने कहा कि आतंकवादियों को राजकीय सम्मान देना पाकिस्तान में एक प्रथा हो सकती है, लेकिन यह हमारे लिए बहुत मायने नहीं रखती। विदेश सचिव ने कहा कि आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना मौजूद थी। ऑपरेशन सिंदूर में सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। हम तनाव नहीम बढ़ाना चाहते, लेकिन अगर उकसाया तो कड़ा जवाब दिया जाएगा।

आतंकियों को बचाता रहा है पाक

विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने पहले भी पाकिस्तान को आतंकी हमले के सबूत दिए हैं। पठानकोट में हमने जैश के होने के सबूत दिए, पाकिस्तान हमेशा से आतंकियों को बचाता है।

भारत ने पाक के ‘नागरिक मारे जाने’ के दावे को खारिज किया

तस्वीर दिखाते हुए, विक्रम मिस्री ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने यह बात बहुत स्पष्ट रूप से कही है कि 7 मई की सुबह सभी हमले सावधानीपूर्वक चयनित आतंकवादी ढांचे, आतंकवादी लक्ष्यों के खिलाफ थे। भारत ने पाकिस्तान की आर्मी और आम जनता पर कोई हमला नहीं किया था।

आतंकियों के जनाजे में पहुंचे पाक आर्मी के अधिकारी

बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर  के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले किए। भारत ने पुष्टि की कि हमलों में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया, जिनके बारे में पाकिस्तान ने दावा किया कि वे नागरिक थे। आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में दिखे पाकिस्तानी सेना के जवानों की तस्वीरें सामने आई हैं। लाहौर से लगभग 40 किलोमीटर दूर मुरीदके में बुधवार को आयोजित आतंकियों अंतिम संस्कार में हाफिज सईद के नेतृत्व वाले प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सदस्य भी शामिल हुए।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL