Tuesday 20/ 05/ 2025 

इंडियन एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, जारी किया नया VIDEO; भारत के वायु वीरों का दिखा शौर्य‘भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान, भले ही हटा लो सेना का मुख्यालय’, सेना के एयर डिफेंस ऑफिसर का बयान‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि सबको…’, सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंका के शख्स की याचिका खारिज की, जानें मामलाकब मिलेगी गर्मी से राहत? प्री-मानसून का दिखने लगा असर, जानिए किन-किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट, IMD ने बतायासर्वदलीय डेलिगेशन को ‘बारात’ कहने पर शरद पवार ने संजय राउत को लगाई लताड़देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोरकेंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछे
देश

लाहौर, सरगोधा, मुल्तान… जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के किन-किन शहरों का डिफेंस सिस्टम खत्म किया

pakistan attack
Image Source : INDIA TV
भारत के हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव ने गुरुवार को विकराल रुप ले लिया, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच शहरों का डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसमें सियालकोट, लाहौर, सरगोधा, मुल्तान और फैसलाबाद शामिल हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की वायुसेना शांत पड़ चुकी है। हालांकि, सीमा पर पाकिस्तानी सैनिक गोलीबारी कर रहे हैं। कुछ गोले भी दागे गए हैं। भारतीय सेना ने इन हमलों का करारा जवाब दिया है।

गुरुवार रात हवाई हमलों की शुरुआत पाकिस्तान ने की थी। पहले जम्मू कश्मीर में रॉकेट दागे गए। इसके बाद राजस्थान, पंजाब के कई इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया। भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ।

पाकिस्तान ने क्या-क्या खोया?

गुरुवार रात भारत पर हवाई हमला करना पाकिस्तान पर भारी पड़ा। इस हमले में पाकिस्तान के 100 से ज्यादा मिसाइल/ड्रोन बर्बाद हो गए। पाकिस्तान ने बड़ी उम्मीदों के साथ ये हमले किए थे, लेकिन सभी नाकाम रहे। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट मार गिराए और एक पायलट को भी पकड़ लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान के AWACS सिस्टम को भी खत्म कर दिया, जो हवाई हमलों की पहचान करता है। भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने पीओके के कई इलाकों में इमरजेंसी घोषित कर दी है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL