Tuesday 20/ 05/ 2025 

बेंगलुरु में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश, एक हफ्ते तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानेंइंडियन एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, जारी किया नया VIDEO; भारत के वायु वीरों का दिखा शौर्य‘भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान, भले ही हटा लो सेना का मुख्यालय’, सेना के एयर डिफेंस ऑफिसर का बयान‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि सबको…’, सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंका के शख्स की याचिका खारिज की, जानें मामलाकब मिलेगी गर्मी से राहत? प्री-मानसून का दिखने लगा असर, जानिए किन-किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट, IMD ने बतायासर्वदलीय डेलिगेशन को ‘बारात’ कहने पर शरद पवार ने संजय राउत को लगाई लताड़देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोरकेंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान
देश

भारत ने तबाह किया रावलपिंडी का ‘नूरखान एयरबेस’: दावा, जानें क्यों है ये पाकिस्तान की लाइफलाइन

भारत ने किया मिसाइल हमला।
Image Source : INDIA TV
भारत ने किया मिसाइल हमला।

पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने देर रात उसके तीन एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हमले में ‘नूरखान एयरबेस’ भी तबाह हुआ है। नूरखान एयरबेस को पाकिस्तानी सेना की लाइफलाइन कहा जाता है। आइए जानते हैं कि ये एयरबेस कहां स्थित है और पाकिस्तान के कितना अहम है।

रावलपिंडी, पंजाब में स्थित है एयरबेस

नूरखान एयरबेस की स्थापना RAF स्टेशन चकलाला के रूप में की गई थी। यह चकलाला, रावलपिंडी, पंजाब में स्थित है। कुछ साल पहले तक बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस एयरबेस का हिस्सा था। अब इसे बंद कर दिया गया है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहां पैराशूट प्रशिक्षण अभियान चलाए गए थे। बाद में यह PAF का परिवहन केंद्र बन गया, जहां से विभिन्न परिवहन विमानों का बेड़ा संचालित होता था।

कभी अमेरिकी सैनिक भी हुए थे तैनात

साल 2005 के पाकिस्तान भूकंप के दौरान राहत प्रयासों में सहायता के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के 300 सैनिकों के साथ-साथ अमेरिकी विमानों को भी चकलाला में तैनात किया गया था। कथित तौर पर अफगानिस्तान में युद्ध के संबंध में रसद प्रयासों और अन्य आंदोलनों को संभालने के लिए 2001 के अंत से चकलाला में अमेरिका की स्थायी सैन्य उपस्थिति रही है।

PAF के दूसरे प्रमुख थे नूर खान

साल 2009 में PAF के चार Il-78 एरियल रिफ्यूलिंग टैंकर विमानों में से पहला PAF बेस चकलाला को दिया गया और वहां नंबर 10 MRTT (मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट) स्क्वाड्रन की स्थापना की गई। बेस का नाम 2012 में PAF बेस चकलाला से बदलकर PAF बेस नूर खान कर दिया गया। ये इसके पहले बेस कमांडर एयर मार्शल नूर खान की याद में रखा गया था। नूर खान PAF के दूसरे पाकिस्तानी प्रमुख भी थे।

ये भी पढ़ें- भारत के मिसाइल हमले में पाकिस्तान का ‘मुरीद एयरबेस’ तबाह: दावा, जानें क्यों अहम था ये ठिकाना

भारत के हमले से पाकिस्तान का रफीकी एयरबेस तबाह होने का दावा, 1965 में भी भारत ने बनाया था निशाना

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL