Tuesday 20/ 05/ 2025 

‘भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान, भले ही हटा लो सेना का मुख्यालय’, सेना के एयर डिफेंस ऑफिसर का बयान‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि सबको…’, सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंका के शख्स की याचिका खारिज की, जानें मामलाकब मिलेगी गर्मी से राहत? प्री-मानसून का दिखने लगा असर, जानिए किन-किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट, IMD ने बतायासर्वदलीय डेलिगेशन को ‘बारात’ कहने पर शरद पवार ने संजय राउत को लगाई लताड़देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोरकेंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंद
देश

जम्मू से लेकर पठानकोट और बाड़मेर तक, जानें कहां-कहां देखे गएं पाकिस्तानी ड्रोन्स

From Jammu to Pathankot to Barmer full list of places where Pakistani drones were spotted
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच शुक्रवार को जम्मू, सांबा, पठानकोट सेक्टरों में कई पाकिस्तानी ड्रोन्स देखे गए। इसके अलावा जम्मू के सांबा सेक्टर में विस्फोटों की आवास सुनी गई। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। बता दें कि एक पाकिस्तानी ड्रोन ने फिरोजपुर में एक रिहायशी इलाके पर हमला किया और एक परिवार को घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि ड्रोन हमले के तुरंत बाद ब्लैकआउट कर दिया गया। फिलहाल कई इलाकों में अब भी ब्लैकआउट लागू है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर और उधमपुर क्षेत्र, हरियाणा के अंबाला और पंचकूला क्षेत्र में पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया है। पंजाब के फिरोजपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया।

इन इलाकों में देखे गएं पाकिस्तानी ड्रोन्स

  • जम्मू
  • सांबा
  • पठानकोट
  • उधमपुर
  • अमृतसर

36 जगहों पर 300-400 हमले

बता दें कि पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने 7 और 8 मई की रात को भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश की। इस दौरान कई हवाई हमले पाकिस्तान ने किए और उसके ड्रोन्स ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने 36 जगहों पर 300-400 ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिनमें से कई को भारतीय सेना ने काइनेटिक और नॉन काइनेटिक तरीकों से मार गिराया है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्रोन तुर्की निर्मित असीसगार्ड सोंगर मॉडल के थे।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL