जम्मू से लेकर पठानकोट और बाड़मेर तक, जानें कहां-कहां देखे गएं पाकिस्तानी ड्रोन्स


प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच शुक्रवार को जम्मू, सांबा, पठानकोट सेक्टरों में कई पाकिस्तानी ड्रोन्स देखे गए। इसके अलावा जम्मू के सांबा सेक्टर में विस्फोटों की आवास सुनी गई। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। बता दें कि एक पाकिस्तानी ड्रोन ने फिरोजपुर में एक रिहायशी इलाके पर हमला किया और एक परिवार को घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि ड्रोन हमले के तुरंत बाद ब्लैकआउट कर दिया गया। फिलहाल कई इलाकों में अब भी ब्लैकआउट लागू है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर और उधमपुर क्षेत्र, हरियाणा के अंबाला और पंचकूला क्षेत्र में पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया है। पंजाब के फिरोजपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया।
इन इलाकों में देखे गएं पाकिस्तानी ड्रोन्स
- जम्मू
- सांबा
- पठानकोट
- उधमपुर
- अमृतसर
36 जगहों पर 300-400 हमले
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने 7 और 8 मई की रात को भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश की। इस दौरान कई हवाई हमले पाकिस्तान ने किए और उसके ड्रोन्स ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने 36 जगहों पर 300-400 ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिनमें से कई को भारतीय सेना ने काइनेटिक और नॉन काइनेटिक तरीकों से मार गिराया है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्रोन तुर्की निर्मित असीसगार्ड सोंगर मॉडल के थे।