श्रीनगर, सफापोरा, गांदरबल में तेज धमाकों की आवाज, पाक ने युद्धविराम का किया उल्लंघन, नहीं आया अपनी हरकतों से बाज


पाक ने युद्धविराम का किया उल्लंघन
अपनी हरकतों से बाज न आते हुए पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान द्वारा जम्मू के कई इलाकों में फायरिंग की गई है। श्रीनगर के कई इलाकों में 7 से 8 धमाकों की आवाजे भी आईं हैं। कश्मीर के सफाफोरा और गांदरबल इलाके में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है। युद्धविराम के बावजूद जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी, अखनूर और उधमपुर के इलाकों में फाकिस्तान द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही है।
कच्छ के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन
कश्मीर के साथ ही गुजरात के कच्छ सीमा पर हरामी नाला और खावड़ा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। पाकिस्तान के युद्धविराम के उल्लंघन के बाद राजस्थान बाड़मेर में एयर रेड सायरन बजने लगे हैं। स्थानीय लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया है।
एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए ड्रोन
गुजरात, राजस्थान के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद एयर डिफेंस सिस्टम ने इनकों मार गिराया है। पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया है। एयर रेज सायरन भी बजाए गए हैं। स्थानीय लोगों को अपने घरों में रहने और लाइट न जलाने का आदेश दिया गया है।
आज ही हुआ था युद्धविराम पर समझौता
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम ही युद्धविराम पर समझौता हुआ है। दोनों देशों ने किसी भी तरह की फायरिंग और हवाई हमले न करने पर सहमति जताई थी। उसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम के समझौते के उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग करके गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन भी भेजे हैं।