Tuesday 20/ 05/ 2025 

कब मिलेगी गर्मी से राहत? प्री-मानसून का दिखने लगा असर, जानिए किन-किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट, IMD ने बतायासर्वदलीय डेलिगेशन को ‘बारात’ कहने पर शरद पवार ने संजय राउत को लगाई लताड़देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोरकेंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंदCovid-19: भारत में अबतक मिले हैं 257 कोरोना के मरीज, घबराएं नहीं, बरतें ये सावधानियांखेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना
देश

PAK के कराची पोर्ट पर हमले की थी पूरी तैयारी, सरकार के हुक्म का था इंतजार; इंडियन नेवी का खुलासा

Indian Navys INS Vikrant
Image Source : PTI
आईएनएस विक्रांत

आज भारत की तीनों सेनाओं ने देश के सामने पिछले 5 दिनों से चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी डिटेल दी। DGMO लैफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर खत्म नहीं हुआ है। अभी तक के एक्शन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। पाकिस्तान की फौज के 35-40 जवान भी मारे गए। पाकिस्तान के एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम समेत कुल 11 ठिकानों को तबाह किया गया है।

आज भारत की आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के डायरेक्टर जनरल ऑपरेशन्स सबूतों के साथ बताया कि उन्होंने अपने टारगेट कैसे अचीव किए और पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचाया। आज भारत के DGMOs ने पाकिस्तान को मीडिया को भी मुंहतोड़ जवाब दे दिया। सबसे बड़ी बात उन्होंने ये बताया कि भारतीय सेना अगर चाहती तो पाकिस्तान की मिलिट्री को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती थी। लेकिन उन्होंने सिर्फ हमले पर रिस्पॉन्ड किया और एक मैसेज दिया कि अगर भारत पर हमला करोगे तो करारा जवाब मिलेगा।

‘सिर्फ सरकार के निर्देश का इंतजार था’

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशन (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि इंडियन नेवी 9 मई की रात पाकिस्तान की समुद्री सीमा में उसके सैन्य प्रतिष्ठानों, कराची बंदरगाह सहित उसकी जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों को निशाना बनाने और उन्हें तबाह करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, सिर्फ उसे भारत सरकार के निर्देश का इंतजार था। वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि भारतीय नौसेना ये सब करने में पूरी तरह सक्षम है।

जवानों, युद्ध पोतों, पनडुब्बियों को समुद्र में कर दिया था तैनात

उन्होंने कहा, ”22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायरतापूर्ण हमलों के बाद, भारतीय नौसेना ने अपने जवानों, युद्ध पोतों, पनडुब्बियों और लड़ाकू विमानों को तुरंत पूर्ण युद्ध तत्परता के साथ समुद्र में तैनात कर दिया था। हमने आतंकवादी हमले के 96 घंटों के भीतर अरब सागर में अपने हथियारों और जंगी जहाजों की तैयारियों को परखा और हमारे बल उत्तरी अरब सागर में दुश्मन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पूरी तत्परता और क्षमता के साथ तैनात रहे, ताकि हमारे द्वारा चुने गए समय पर कराची सहित समुद्र और जमीन पर दुश्मन के चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला किया जा सके।”

‘भारत की नपी-तुली लेकिन घातक प्रतिक्रिया’

डीजीएनओ ने कहा, ”इंडियन नेवी ने पाकिस्तान की नेवी और उसके एरियल यूनिट को रक्षात्मक मुद्रा में रहने के लिए बाध्य किया, जो कि ज्यादातर बंदरगाहों के अंदर या तट के बहुत करीब थी, जिस पर हमने लगातार नजर रखी। हमारी प्रतिक्रिया पहले दिन से ही नपी-तुली, आनुपातिक और जिम्मेदार रही है। इंडियन नेवी पाकिस्तान की किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का निर्णायक ढंग से जवाब देने के लिए समुद्र में तैनात है।”

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत ने इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

यह भी पढ़ें-

आर्मी चीफ ने कमांडर्स को दे दिया ‘फ्री हैंड’, बोले- पाकिस्तान हरकत करे तो मुंहतोड़ जवाब दें

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL