पाकिस्तानी आर्मी को INDIA TV ने किया बेनकाब, अधूरी क्लिप दिखाकर फैलाया झूठ; VIDEO में देखें पूरा सच


पाकिस्तानी आर्मी को INDIA TV ने किया बेनकाब।
भारत ने बीते दिनों हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की सरकार इस सच को पचा नहीं पा रही है। यही वजह है कि पाकिस्तान को हर बार झूठ का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं अब पाकिस्तान का एक और झूठ दुनिया के सामने आ गया है, जिसका खुलासा इंडिया टीवी ने किया है। पाकिस्तान को झूठ का इस कदर सहारा लेना पड़ रहा है कि अब उनकी आर्मी भी एडिट की हुई छोटी क्लिप को गलत तरीके से अपनी आवाम के सामने पेश करके खुद की खोखली बहादुरी को साबित करने में जुटी हुई है।
पाकिस्तानी आर्मी ने दिखाई अधूरी क्लिप
दरअसल, पाकिस्तानी आर्मी के झूठ को इंडिया टीवी ने एक्सपोज कर दिया है। पाकिस्तानी आर्मी अपनी आवाम से लगातार झूठ बोल रही है, जो कि एक बार फिर पकड़ा गया है। दरअसल, पाकिस्तानी आर्मी ने कल रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया टीवी की एक क्लिप दिखाई गई थी, लेकिन पाकिस्तानी आर्मी ने पूरी क्लिप नहीं दिखाई। ये क्लिप एडिट करके, छोटी करके आधे सच के साथ दिखाई गई थी। इस क्लिप को दिखाकर पाकिस्तानी आर्मी दावा कर रही है कि उसने हरियाणा के सिरसा में मिसाइल से हमला कर दिया था।
इंडिया टीवी ने किया बेनकाब
अब हम आपके सामने पाकिस्तान के झूठ को एक्सपोज करने जा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तानी आर्मी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया टीवी की जिस क्लिप को दिखाया है, वो अधूरी क्लिप है। इंडिया टीवी ने पाकिस्तान के इसी झूठ को एक्सपोस करते हुए अब पूरी क्लिप जारी की है। इंडिया टीवी पर इंडियन एयरफोर्स के द्वारा पाकिस्तान में जो भी एयरबेस उड़ाए गए, उसके सभी सबूत दिखाए गए। भारतीय सेना द्वारा हमला किए जाने से पहले, हमला किए जाने के दौरान और हमले किए जाने के बाद की तस्वीरें भी दिखाई गईं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अधूरी क्लिप शेयर करके हरियाणा के सिरसा में हमला करने का दावा कर रहा था, जबकि इंडिया टीवी की पूरी क्लिप में यह साफ तौर पर बताया गया है कि पाकिस्तान की मिसाइल को भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया था और उसका मलबा भी खेतों में पड़ा मिला है।
PIB फैक्ट चेक ने टीम ने शेयर किया वीडियो
पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने भी इस मामले को सामने लाया है। एक पोस्ट में पीआईबी फैक्ट चेक ने दोनों क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में इंडिया टीवी न्यूज चैनल के एक वीडियो क्लिप के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल यह धारणा बनाने के लिए किया कि भारतीय चैनलों ने भारतीय एयरबेसों के विनाश को दिखाया है। यह पाकिस्तान द्वारा एक वीडियो के कई हिस्सों को संपादित करके और चतुराई से जोड़कर अपने ही लोगों को गुमराह करने का प्रयास है। पूरे वीडियो में वास्तविक कहानी यह कहती है कि सभी हमलों को रोक दिया गया था।
यह भी पढ़ें-
फिर दहल उठा पाकिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में हुआ सुसाइड ब्लास्ट, पुलिसकर्मियों की मौत