विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को किया गया ट्रोल, अब महिला आयोग ने लिया एक्शन


विदेश सचिव विक्रम मिसरी
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच सीजफायर हो गया है। इस घोषणा के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी को सोशल मीडिया ट्रोल किया जाने लगा। कई टोलर्स ने विक्रम मिसरी की पुरानी तस्वीरें और परिवार के सदस्यों के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं। ट्रोलिंग के बीच विक्रम मिसरी ने अपने एक्स अकाउंट के पोस्ट प्रोटेक्ट कर दिए। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री की बेटी के खिलाफ ऑनलाइन दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। आयोग ने विदेश सचिव की बेटी की व्यक्तिगत संपर्क जानकारी शेयर करने को गंभीर रूप से गैर-जिम्मेदाराना बताया है। आयोग ने कहा कि यह यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है, जो उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है। खबर अपडेट हो रही है…