Tuesday 20/ 05/ 2025 

पहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंदCovid-19: भारत में अबतक मिले हैं 257 कोरोना के मरीज, घबराएं नहीं, बरतें ये सावधानियांखेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर
देश

पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे ये 5 मेड इन इंडिया हथियार, दुश्मन को संभलने का नहीं मिला मौका

Made in India Weapons
Image Source : FILE
मेड इन इंडिया हथियार

चार दिन की भीषण गोलीबारी और युद्ध के बाद शनिवार को भारत-पाकिस्तान में सीजफायर हो गया। हालांकि, इस कम समय के युद्ध ने मेड इन इंडिया हथियारों की धमक से पूरी दुनिया को अवगत करा दिया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर स्वदेशी हाथियारों का इस्तेमाल किया और उसके देशभरा में सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया। इसकी तस्दीक सेटेलाइट इमेज से हो गई है। खुद पाकिस्तान ने भी माना है कि उसके मिलिट्री एयरबेस को भारत ने भारी नुकसान पहुंचाया है। आज तीनों सेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और जब और जहां चाहेंगे, पाकिस्तान पर हमला कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि भारत ने किन-किन स्वदेशी हथियारों का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया। 

आकाश मिसाइल प्रणाली

स्वदेशी रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल रक्षा प्रणाली ने भारत को इस युद्ध में पाकिस्तानी ड्रोन हमलों का नकाम कर अपनी शक्ति को प्रदर्शित किया है। 8 और 9 मई की रात के दौरान, भारतीय सेना ने पश्चिमी सीमा और जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा कई ड्रोन घुसपैठों को आकाश मिसाइल प्रणाली ने नकाम किया और सेना को कोई नुकसान नहीं होने दिया। 

एंटी-ड्रोन डी-4 सिस्टम

ऑपरेशन सिंदूर में एंटी-ड्रोन सिस्टम डी-4 का बहुत सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा निर्मित, यह एक ड्रोन डिटेक्ट, डिटर, डिस्ट्रॉय (D4) सिस्टम है। यह उड़ते हुए ड्रोन (सूक्ष्म/छोटे यूएवी) की वास्तविक समय की खोज, पता लगाने, ट्रैकिंग और न्यूट्रलाइजेशन (सॉफ्ट/हार्ड किल) करने में सक्षम है। इसके जैमिंग फ़ंक्शन में ड्रोन को गुमराह करने के लिए GPS स्पूफिंग और रेडियो फ़्रीक्वेंसी को जाम करना शामिल है। 

नागास्त्र-1

भारत में बना पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन नागास्त्र-1 ने पाकिस्तानी हमले को नकाम करने में सेना का जबरदस्त साथ दिया।नागपुर स्थित सोलर इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित, नागास्त्र-1 एक मानव-पोर्टेबल हथियारबंद ड्रोन सिस्टम है। यह दुश्मन के खतरों को बेअसर करने के लिए बना है। यह आत्मघाती ड्रोन एकल-उपयोग वाले हथियार हैं जो अपने लक्ष्यों पर उड़ते हैं और टारगेट को देख कर विस्फोट करते हैं। 

स्काईस्ट्राइकर

स्काईस्ट्राइकर एक और आत्मघाती ड्रोन है जिसे भारत ने इजरायल के साथ मिलकर बनाया है। स्काईस्ट्राइकर लंबी दूरी के सटीक हमला करने में सक्षम है। यह दुश्मन को चुपचाप, सटीक और तेज़ी से खत्म करने की क्षमता रखता है। 5–10 किलोग्राम विस्फोटक लेकर 2 घंटे तक उड़ सकता है। 

ब्रह्मोस मिसाइल

भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया है। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने ब्रह्मोस का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी मिलट्री एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया है। आपको बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत की सबसे घातक और प्रतिष्ठित “Made in India” मिसाइलों में से एक है, जिसे भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों इस्तेमाल करती हैं। इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 से 500+ किलोमीटर (नई रेंज 800 किमी तक विकसित हो रही है) है। गति की बात करें तो 2.8–3.0 Mach (ध्वनि से लगभग 3 गुना तेज) है। यह दुश्मन की रडार से बच कर मिनटों में लक्ष्य को टारगेट करता है। एक बार निशाना साधा तो टालना नामुमकिन होता है। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL