चीन और तुर्किय की मिसाइलें भी नहीं दे सकीं पाकिस्तान का साथ, भारतीय सेना ने बताए तबाह हुए ड्रोन और मिसाइल के नाम


तीनों सेनाओं के डीजीएमओ
आज 3 बजे फिर तीनों सेनाओं के DGMO ने साझा प्रेस काफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताए कि पाकिस्तान ने भारत पर किन-किन मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। साथ ही बताया कि भारत ने उन्हें आसमान में ही ढेर कर दिया और कुछ तो अपनेआप ही हवा में फुस्स हो गईं। बता दें कि बीते दिन भी तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस कांफ्रेंस की थी।
पाकिस्तानी सेना आतंकियों की दिया साथ
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वायुसेना के डीजीएमओ एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया था। लेकिन पाकिस्तानी आर्मी ने आतंकियों का साथ देना सही समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इस स्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई बेहद जरूरी थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार हैं।” इसी दौरान एयर मार्शल ए.के. भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए गए लक्ष्यों की फोटो शेयर की।
दिखाया चाइना मिसाइल और तुर्किय ड्रोन का मलबा
आगे चाइना के मिसाइल और तुर्किय के एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “जहां तक तुर्किय के ड्रोन का सवाल है, आपने देखा है कि हमने तस्वीरें दिखाई हैं, चाहे वे तुर्किय के ड्रोन हों या कहीं और के ड्रोन हों, हमारा काउंटर UA सिस्टम, हमारे ट्रेन्ड एयर डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं और हमारे देश के पास काउंटर UA सिस्टम की स्वदेशी क्षमता है, इसने दिखाया है कि चाहे किसी भी तरह की तकनीक आए, हम उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।”
इसी दौरान भारतीय सेना ने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन में बना है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था।
चीन और पाकिस्तानी मिसाइल
साथ भारत द्वारा मार गिराए गए तुर्किय निर्मित YIHA और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया गया।
तबाह हुए पाकिस्तानी और तुर्किय ड्रोन
पाकिस्तान के कौन-कौन से मिसाइल ड्रोन नष्ट किए गए
- पीएल-15
- YIHA सिस्टम
- सोंगर ड्रोन
- पाकिस्तानी मिसाइल
- लंबी दूरी के रॉकेट
- लोइटर म्यूनिशन
- क्वाडकॉप्टर
- पाकिस्तानी ड्रोन और यूएवी
अगले मिशन के लिए तैयार
आगे एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि यह एक अलग तरह का वॉर था और ऐसा होना ही था। अगली जब भी लड़ाई होगी, भगवान करे लड़ाई न हो लेकिन अगर हुई तो ये पिछली की तरह नहीं होगी। हर एक लड़ाई एक अलग तरीके से लड़ी जाती है। आगे उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार हैं।