Tuesday 20/ 05/ 2025 

केंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंदCovid-19: भारत में अबतक मिले हैं 257 कोरोना के मरीज, घबराएं नहीं, बरतें ये सावधानियांखेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूद
देश

भारत किस शर्त पर सीजफायर के लिए सहमत हुआ? पीएम मोदी ने किया खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत-पाकिस्तान के सीजफायर के बाद पहली बार पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने आतंकवाद और पाकिस्तान दोनों को साफ संदेश दिया है कि भारत उसके हर नापाक हरकत का माकूल जवाब देगा। पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो निर्दयता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था।

आगे कहा कि यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी और मेरे लिए पर्सनली यह बहुत बड़ी पीड़ा थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा देश, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर पॉलिटिकल पार्टी आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए साथ खड़ा हुआ। फिर हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और आज हर आतंकी और उसका हर संगठन जान चुका है कि अब आतंक का अंजाम क्या होता है।

100 से ज्यादा आतंकी मारे गए- प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा कि भारत की कार्रवाई में 100 से अधिक खतरनाक आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के कई सारे आका, बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे, उन्हें भारत ने एक झटके में मिटा दिया है। भारत ने पहले 3 दिन में ही पाकिस्तान को इतना बर्बाद कर दिया, जिसका उसे तनिक भी अंदाजा नहीं था।

आखिर किन शर्तों पर भारत सीजफायर के लिए हुआ राजी?

आगे पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान इस आक्रामक कार्रवाई के बाद भारत से बचने के रास्ता ढूंढने लगा। पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था और फिर इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को कॉल किया। तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े स्तर तक तबाह कर चुके थे और काफी आतंकियों को मार दिया था, पाकिस्तान के सीने में बसेआतंक के अड्डों को भारत ने खंडहर बना दिया था, इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि उसकी ओर से अब आगे कोई आतंकी घटनाएं और सैन्य दुस्साहस नहीं होगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया।

जवाबी कार्रवाई सिर्फ स्थगति हुई है- पीएम

पीएम ने आगे कहा मैं फिर से कह रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और आर्मी अड्डों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया यानी रोका है। आने वाले दिनों में, हम पाकिस्तान के हर कदम को मापेंगे कि वह अब आगे क्या रवैया अपनाता है। भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं।

ये भी पढ़ें:

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL