पीएम मोदी ने आतंकियों, पाकिस्तान और दुनिया को क्या संदेश दिए, यहां पढ़ें


पीएम मोदी के संबोधन के संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने किस तरह सीमा पार आतंकियों का खात्मा किया। उन्होंने यह भी बताया कि जब पाकिस्तान ने आतंकवादियों के समर्थन में भारत पर हमला किया तब भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकियों, पाकिस्तान और दुनिया को लेकर साफ संदेश भी दिए।
पीएम मोदी ने देश को भरोसा दिलाया कि जब तक सब एकजुट हैं, तब तक ऐसे मजबूत फैसले लिए जाते रहेंगे और देश किसी भी मुश्किल से निपटने में समर्थ है। उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत अब आतंकवाद को और नहीं सहेगा। हर आतंकवादी घटना के खिलाफ लड़ने में देश सक्षम है और इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस लड़ाई में देश में बने स्वदेशी हथियार सेना और सुरक्षाबलों को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
आतंकियों को संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर आतंकी जान चुका है कि हमारी बहन बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने उनके ठिकाने उजाड़ दिए। पीएम ने साफ किया कि भारत में आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर आतंकी भारत को नुकसान पहुंचाएंगे तो भारत दुनिया के किसी भी कोने में उन्हें ढूंढ़कर मारेगा।
पाकिस्तान को संदेश
पीएम मोदी ने बताया कि पाकिस्तान से सिर्फ इसी शर्त पर समझौता हुआ है कि वह आतंकियों को भारत में भेजना बंद करेगा और भारत पर कोई हमला नहीं करेगा। उन्होंने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। पाकिस्तान को बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।
दुनिया को संदेश
प्रधानमंत्री ने दुनिया को साफ शब्दों में यह संदेश दिया कि पाकिस्तान से किसी अन्य मुद्दे पर बात नहीं होगी। पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी। उन्होंने कहा “हमारी घोषित नीति रही है। पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी। पाकिस्तान से बात पीओके पर ही होगी।”