ऑपरेशन सिंदूर ने तय किया New Normal, जानिए क्या है यह? पीएम मोदी ने बताए 3 प्वाइंट्स


पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित
भारत-पाक तनाव में सीजफायर के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को पहली बार संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंक के खिलाफ भारत की नई तीन नीतियों को गिनाया और कहा कि, “ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींची है और नए नियमों को तय किया है। ऑपेरशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा है जब मारे गए आतंकियों को विदाई देना पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर आतंकवाद का ये बड़ा सबूत है।”
भारत की नई तीन नीतियां
1. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और ये जवाब हम अपनी शर्तों पर देंगे।
2. भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा और सटीक प्रहार करेगा।
3. आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे और आतंक तो पनपने से पहले ही उन्हें जड़ से खत्म कर देंगे।
जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि, “हमारी आर्मी, वायु सेना और नेवी लगातार अलर्ट पर है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। भारत ने पाकिस्तान के सीने पर हमला किया और पाकिस्तान की मिसाइल्स और ड्रोन्स को पूरी तरह से असफल कर दिया।
टेरर यूनिवर्सिटी को भारतीय सेना ने किया ध्वस्त
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि जब देश एकजुट होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं और परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सीमा पर तैयारी की थी लेकिन भारत ने उसके सीने पर वार कर दिया। पीएम मोदी ने बहावलपुर और मुरीदके नाम लेकर कहा कि ये टेररिज्म के यूनिवर्सिटी थे, जिसे हमारी बहादुर सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी जो बड़े आतंकी हमले हुए, चाहे वह 9/11 हो या लंदन में ब्लास्ट, उन सबके तार आतंक के इन्हीं आतंकी ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।