दो दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटा था जवान, आज पत्नी की हो गई मौत; महज 15 दिन की है नवजात बेटी


बेटी के जन्म के बाद एसएसबी जवान की पत्नी की बिगड़ गई थी तबीयत, इलाज के दौरान मौत
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे, लेकिन अब शांति है। सीजफायर का ऐलान हो गया है। इस बीच, ओडिशा के संबलपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक के टेंगनामाल गांव के निवासी देबराज गंड की पत्नी लिपि गंड का इलाज के दौरान निधन हो गया। देबराज सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कार्यरत हैं और अपनी पत्नी और नवजात बच्ची से दूर, देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात हैं।
बच्ची के जन्म के बाद मां की बिगड़ी तबीयत
यह दुखद सिलसिला 28 अप्रैल को शुरू हुआ, जब लिपि ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। उस समय उनके पति देबराज भी उनके साथ थे। परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन यह खुशी क्षणिक साबित हुई। बच्ची के जन्म के कुछ समय बाद ही लिपि की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत बुर्ला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि लिपि लगातार अचेत अवस्था में थीं और कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
11 मई को ड्यूटी पर लौटने का बुलावा आया
इस मुश्किल घड़ी में जब देबराज अपनी पत्नी की सेहत को लेकर चिंतित थे और नवजात बच्ची के साथ थे, तो उन्हें दो दिन पहले 11 मई को सशस्त्र सीमा बल की ओर से बॉर्डर ड्यूटी पर वापस लौटने का बुलावा आ गया। देश सेवा के अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानते हुए देबराज ने भारी मन से अपनी अचेत पत्नी और नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर ड्यूटी पर चले गए। आज, 13 मई को देबराज की बीमार पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उनके निधन का कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया है।
एक तरफ नजवजात बच्ची जिसने अभी अपनी मां का चेहरा भी ठीक से नहीं देखा है और दूसरी तरफ जवान देबराज हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात हैं, जबकि परिवार इस असहनीय दुख से जूझ रहा है। गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग लिपि के निधन से सदमे में हैं।
(रिपोर्ट- शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें-
ऑन ड्यूटी खुलेआम शराब पी रहा था पुलिसवाला, कैमरे में हुआ कैद; VIDEO वायरल
नागपुर में एक साथ 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, बंद पड़े खदान से बरामद