Tuesday 20/ 05/ 2025 

केंद्र ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ तुर्किये की कंपनी की याचिका का कोर्ट में किया विरोध, जानिए पूरा मामलापहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंदCovid-19: भारत में अबतक मिले हैं 257 कोरोना के मरीज, घबराएं नहीं, बरतें ये सावधानियांखेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूद
देश

INS विक्रांत की लोकेशन पूछ रहा था शख्स, खुद को बताया PMO का अधिकारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

INS विक्रांत की लोकेशन पूछने वाला शख्स गिरफ्तार।
Image Source : INDIA TV
INS विक्रांत की लोकेशन पूछने वाला शख्स गिरफ्तार।

केरल के कोच्चि से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी है कि शख्स ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताया है। इसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरा कोच्चि में नौसेना मुख्यालय पर फोन किया और खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर आईएनएस विक्रांत की लोकशन पूछी। इस शख्स की पहचान मुजीब रहमान के तौर पर हुई है। हालांकि भारतीय नौसेना ने किसी भी प्रकार की खूफिया जानकारी को देने से इनकार कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

कॉल पर पूछी सटीक लोकेशन

दरअसल, ये पूरी घटना कोच्चि की है। पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आईएनएस विक्रांत के बारे में शख्स ने जानकारी मांगी। इसकी पहचान मुजीब रहमान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुजीब रहमान नाम के इस शख्स ने खुद को PMO का एक अधिकारी बताते हुए कोच्चि नौ सेना मुख्यालय को फोन किया। इसने कॉल पर आईएनएस विक्रांत के सटीक स्थान बताने के निर्देश दिए। हालांकि भारतीय नौसेना ने ऐसी कोई सूचना साझा करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी और सतर्क कर दिया।

आरोपी से पूछताछ जारी

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी एक्टिव हो गई और मुजीब रहमान को नये आपराधिक कानूनों के तहत हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद राज्य पुलिस, नौसेना और आईबी उससे पूछताछ कर रही है। वहीं मुजीब रहमान मूल रूप से कोझिकोड के एल्थूर इलाके का रहने वाला है। इसके परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इलाज करा रहा है। हालांकि पुलिस की टीम इस मामले की भी जांच कर रही है। केरला पुलिस ने INS विक्रांत की लोकेशन पूछने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें-

नदी में मिला पद्मश्री से सम्मानित कृषि वैज्ञानिक का शव, कई दिनों से थे लापता; जांच में जुटी पुलिस

पाकिस्तानी नेवी को INDIA TV ने किया बेनकाब, फेक फोटो दिखाकर फैलाया झूठ; VIDEO में देखें पूरा सच

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL