Monday 13/ 10/ 2025 

जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार स्थल पर ब्राह्मण युवक ने तोड़ी ‘लगुन’, जानें क्यों उठाया ऐसा कदमटीम को जीताकर खुद जिंदगी की जंग हार गया गेंदबाज, आखिरी गेंद फेंकते ही पिच पर हो गई मौत- VIDEO – Moradabad cricketer died after bowling last ball video lclyN. Raghuraman’s column – To find happiness, you need to be present in the moment | एन. रघुरामन का कॉलम: खुशी पाने के लिए वर्तमान में मौजूद रहना जरूरी है‘US चीन की मदद करना चाहता है, नुकसान नहीं’, टैरिफ विवाद के बीच नरम पड़े राष्ट्रपति ट्रंप के तेवर! – us president trump china tariff spat relations ntcनीतीश कुमार ने किया बिहार का चौतरफा विकासAaj Ka Meen Rashifal 13 October 2025: प्रॉपर्टी से संबंधित काम बनेंगे,उपाय- किसी गरीब को आटे का दान करेंफिलीपींस में भूकंप से फिर दहली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता – philippines leyte earthquake 5 7 magnitude ntcउत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 44 अधिकारी बदले, 5 जिलों के DM स्थानांतरित‘कुरान न पढ़ने की जिद बनी कत्ल की वजह’, बागपत की मस्जिद में ट्रिपल मर्डर का खुलासा – baghpat triple murder of maulana faimily in mosque revealed lclntअसम की जनसंख्या पर CM हिमंत का बड़ा दावा- हिंदू आबादी घटकर हुई 40%; इतनी है मुस्लिम आबादी
देश

INS विक्रांत की लोकेशन पूछ रहा था शख्स, खुद को बताया PMO का अधिकारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

INS विक्रांत की लोकेशन पूछने वाला शख्स गिरफ्तार।
Image Source : INDIA TV
INS विक्रांत की लोकेशन पूछने वाला शख्स गिरफ्तार।

केरल के कोच्चि से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी है कि शख्स ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताया है। इसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरा कोच्चि में नौसेना मुख्यालय पर फोन किया और खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर आईएनएस विक्रांत की लोकशन पूछी। इस शख्स की पहचान मुजीब रहमान के तौर पर हुई है। हालांकि भारतीय नौसेना ने किसी भी प्रकार की खूफिया जानकारी को देने से इनकार कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

कॉल पर पूछी सटीक लोकेशन

दरअसल, ये पूरी घटना कोच्चि की है। पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आईएनएस विक्रांत के बारे में शख्स ने जानकारी मांगी। इसकी पहचान मुजीब रहमान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुजीब रहमान नाम के इस शख्स ने खुद को PMO का एक अधिकारी बताते हुए कोच्चि नौ सेना मुख्यालय को फोन किया। इसने कॉल पर आईएनएस विक्रांत के सटीक स्थान बताने के निर्देश दिए। हालांकि भारतीय नौसेना ने ऐसी कोई सूचना साझा करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी और सतर्क कर दिया।

आरोपी से पूछताछ जारी

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी एक्टिव हो गई और मुजीब रहमान को नये आपराधिक कानूनों के तहत हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद राज्य पुलिस, नौसेना और आईबी उससे पूछताछ कर रही है। वहीं मुजीब रहमान मूल रूप से कोझिकोड के एल्थूर इलाके का रहने वाला है। इसके परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इलाज करा रहा है। हालांकि पुलिस की टीम इस मामले की भी जांच कर रही है। केरला पुलिस ने INS विक्रांत की लोकेशन पूछने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें-

नदी में मिला पद्मश्री से सम्मानित कृषि वैज्ञानिक का शव, कई दिनों से थे लापता; जांच में जुटी पुलिस

पाकिस्तानी नेवी को INDIA TV ने किया बेनकाब, फेक फोटो दिखाकर फैलाया झूठ; VIDEO में देखें पूरा सच

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL