Tuesday 20/ 05/ 2025 

पहली ही बारिश में बेंगलुरु पानी-पानी, सांसद ने कंपनियों को दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह; IMD का आया टेंशन बढ़ाने वाला अलर्टAtomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंदCovid-19: भारत में अबतक मिले हैं 257 कोरोना के मरीज, घबराएं नहीं, बरतें ये सावधानियांखेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर
देश

आदमपुर एयरबेस पर सेना के जवानों से मिले PM मोदी, देखें VIDEO

आदमपुर एयरबेस पर...
Image Source : INDIA TV
आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिले PM मोदी।

War Against Terror: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने सेना के जवानों से मुलाकात की है। आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी पहुंचे और यहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार की रात आठ बजे देश को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने जवानों के शौर्य और साहस को सलाम किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने अपना लक्ष्य हासिल किया है। हमने अपनी सेना को आतंकियों को मिटाने के लिए पूरी छूट दे रखी है।

जवानों के बीच पीएम मोदी।

Image Source : INDIA TV

जवानों के बीच पीएम मोदी।

पाकिस्तान को दिया साफ संदेश

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी का भाषण बिल्कुल स्पष्ट था। पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि पाकिस्तान अगर अपने यहां आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करता है तो उसे इसका और अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। पीएम मोदी ने कहा- ‘हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK पर ही होगी।’

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी।

Image Source : INDIA TV

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी।

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL