Sunday 12/ 10/ 2025 

क्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बातनई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?UP: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की निर्मम हत्या, फिर गुमशुदगी की रची झूठी कहानी – gaziyabad wife lover husband murder lclcnबेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार, कहीं जलभराव तो कहीं ट्रैफिक जाम से लोग परेशानचाय के बहाने बुलाकर भतीजे की हत्या
देश

पाकिस्तान से सटे इन राज्यों में किया जाएगा बड़ी मॉक ड्रिल, लोगों को सिखाया जाएगा जंग के दौरान बचने का तरीका

मॉक ड्रिल
Image Source : FILE-PTI
मॉक ड्रिल

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान से सटे राज्यों में कल यानी गुरुवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल करने की तैयारी की जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब में कल मॉक ड्रिल नहीं होगी। पंजाब में 3 जून को शाम 7.30 बजे से मॉक ड्रिल होगी। इसकी जानकारी डायरेक्टर सीविल डिफैंस संजीव कालरा ने दी।  वहीं, गुजरात और राजस्थान में भी कल मॉक ड्रिल नहीं होगी। प्रशासनिक कारणों से मॉक ड्रिल को कल स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीखें बाद में जारी की जाएंगी। 

लोगों को दी जाएगी ये जानकारी

मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को युद्ध के दौरान बचने का तरीका सिखाया जाएगा। साथ ही ब्लैकआउट और हमले के दौरान बजने वाले सायरन के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाएगी। लोगों को यह भी बताया जाएगा कि अफवाहों से कैसे बचें। दुश्मन देश के प्रोपेगेंडा से कैसे सतर्क रहें। 

रात 8 बजे ब्लैकआउट

इन राज्यों के निवासियों को युद्ध जैसी स्थिति के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया जाएगा। अस्पतालों, दमकल केंद्रों और पुलिस स्टेशनों जैसी आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर महत्वपूर्ण क्षेत्रों के पास रात 8 बजे से 15 मिनट का नियंत्रित ब्लैकआउट भी किया जाएगा।

दरअसल हाल के दिनों में सीमा पार से काफी आक्रामकता देखी गई। इससे पहले हुई मॉक ड्रिल में बताया गया था कि कैसे आश्रय लेना है, हवाई हमलों के दौरान खुद को कैसे बचाना है और संकट की स्थिति में दूसरों की सहायता कैसे करनी है। गुरुवार के अभ्यास में भी इसी तरह के प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद है।

हरियाणा के सभी जिलों में शाम 5 बजे से मॉक ड्रिल

हरियाणा सरकार भी राज्य की आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाने के लिए 29 मई को शाम 5 बजे से सभी 22 जिलों में “ऑपरेशन शील्ड” नामक एक प्रमुख राज्यव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास आयोजित करने जा रही है। हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि कल होने वाली मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन तंत्र का परीक्षण करना, नागरिक प्रशासन, रक्षा बलों और स्थानीय समुदायों के बीच समन्वय में सुधार करना है।

बता दें कि सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के कुछ ही हफ्तों बाद की जा रहा है। भारत और पाकिस्तान ने अभी फिलहाल सभी सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी बंद करने के लिए द्विपक्षीय समझौता किया है। 

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL