Sunday 12/ 10/ 2025 

क्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बातनई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?UP: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की निर्मम हत्या, फिर गुमशुदगी की रची झूठी कहानी – gaziyabad wife lover husband murder lclcnबेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार, कहीं जलभराव तो कहीं ट्रैफिक जाम से लोग परेशानचाय के बहाने बुलाकर भतीजे की हत्या
देश

PM मोदी के बयान से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, दुश्मन देश ने फिर दी गीदड़ भभकी

Narendra Modi PoK statement, Pakistan reaction to Modi, India Pakistan tension
Image Source : PTI/AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान दिए गए बयानों ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर भारत के दृढ़ संकल्प को दुनिया के सामने दोहराया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था, ‘एक कांटा चुभता है तो पूरे शरीर में दर्द होता है, और हमने तय कर लिया है कि यह कांटा निकाल कर रहेंगे। पाकिस्तान अपनी रोटी खाए, गोली तो मेरे पास है।’ पीएम मोदी के इन बयानों ने पाकिस्तान को बौखला दिया है, और जवाब में उसने फिर से गीदड़ भभकी दी है।

‘अगर हमें खतरा हुआ तो उसका जवाब देंगे’

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के बयानों को ‘नफरत फैलाने वाला’ करार देते हुए कहा, ‘हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर हमें खतरा हुआ तो उसका जवाब देंगे।’ पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि पीएम मोदी का बयान एक न्यूक्लियर शक्ति संपन्न देश के नेता को शोभा नहीं देता और इससे क्षेत्रीय शांति को खतरा है। हालांकि, पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया उसकी बेचैनी को ही दर्शाती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान पहले ही बदहवास है, और अब पीएम मोदी के PoK पर दिए गए बयान ने उसकी टेंशन को और बढ़ा दिया है।

‘पड़ोसी भी चैन से जिएं और हमें भी जीने दें’

गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी भी चैन से जिएं और हमें भी जीने दें। लेकिन अगर कोई हमें ललकारेगा, तो यह भूमि वीरों की है।’ उन्होंने आतंकवाद से लेकर PoK तक, हर मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की हालत पतली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान में जाकर भारत से बातचीत की गुहार लगाई, लेकिन पीएम मोदी ने अपने संकल्प को दोहराते हुए साफ कर दिया कि भारत PoK और आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL