Friday 04/ 07/ 2025 

कर्नाटकः CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, मौत की वजह सोचने पर कर देगी मजबूरपाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 31मई को होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेशइस शहर में गिराई जाएंगी बाढ़ का कारण बनने वाली इमारतें, डिप्टी सीएम ने खुद दिए विभाग को आदेशजकार्ता में अभिषेक बनर्जी ने PAK को जमकर धोया, कहा- ‘अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो…’सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने किया मंजूर‘एक बार जो मैने कमिट कर दिया’, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बोला सलमान खान का डायलॉगसड़क नहीं थी तो गर्भवती को खाट पर 2.5 किमी तक ढोया, महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को दिया जन्म, Videoबेलगावी में मठ को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोपNCB को मिल गई बड़ी कामयाबी, मलेशिया से डिपोर्ट किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का सरगनापीएम मोदी ने सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर के लोगों को किया संबोधित, बोले- राज्य प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना
देश

पाकिस्तान की तो धज्जियां उड़ा रहे हैं शशि थरूर, अब बोले- गांधी का देश भी ऐसा होने पर दूसरा गाल आगे नहीं करेगा

Shashi Tharoor is criticizing Pakistan one after the other said Even Gandhis country will not turn t
Image Source : X/SHASHI THAROOR
पाकिस्तान की तो धज्जियां उड़ा रहे हैं शशि थरूर

पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत का डेलीगेशन दुनियाभर में यात्रा कर रहा है। इस बीच पनामा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि जब पनामा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान में शामिल हुआ, तो उसने कहा ऐसे अपराधों के अपराधियों को पकड़ना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन देशों को भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए जो उन्हें सुरक्षित पनाह, समर्थन और वित्त प्रदान करते हैं। मुझे लगता है कि यह संदेश हमारे पड़ोसी को बहुत स्पष्ट रूप से जाना चाहिए था; यह एक ऐसा संदेश है जिसके पीछे दुनिया खड़ी है।” कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह आतंकवादी कार्रवाई उन कुटिल उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की गई थी, जो दुर्भाग्य से केवल पाकिस्तानी सेना ही हमारे देश को कमजोर करने, कश्मीरी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए करना चाहती है, जो पर्यटन के कारण फल-फूल रही थी। मुझे मेरे मित्र, वाशिंगटन में भारतीय राजदूत ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में कोलोराडो के एस्पेन की तुलना में अधिक पर्यटक थे।”

शशि थरूर बोले- आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई बड़े अधिकारी

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं, “जब हमने आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, तो इसमें कुछ लोगों की मौत हो गई और निश्चित रूप से उन आतंकियों का अंतिम संस्कार आयोजित किया गया था। उस अंतिम संस्कार में कुछ बहुत ही प्रमुख लोग थे। उसमें कम से कम एक व्यक्ति का नाम संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध समिति द्वारा सूचीबद्ध किया गया था। इसमें कुछ हाईलेवल के सेना और पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे जो आतंकवादियों को अंतिम संस्कार पर शोर मना रहे थे। यह (पाकिस्तान) वही देश है जो अब कहता है कि हम निर्दोष हैं। हमने ऐसा (पहलगाम आतंकी हमला) नहीं किया। आप उन लोगों के लिए शोक नहीं मनाते जिनसे आप परिचित नहीं हैं।”

थरूर बोले- गांधी की भूमि भी दूसरा गाल आगे नहीं करेगी

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “हमें हमेशा उन मूल्यों के लिए सैद्धांतिक रूप में खड़ा होना चाहिए, जिनमें हम विश्वास करते हैं, और हमें बिना किसी डर के जीना चाहिए। डर से आजादी ही वह चीज है जिसके लिए हमें भारत में इन दिनों लड़ना है, उन दुष्ट लोगों के बुरे हमलों के खिलाफ, जिन्हें दुनिया आतंकवादी कहती है, लेकिन जो मानते हैं कि हमारे देश में इस तरह की हरकतें करके, निर्दोष लोगों को मारकर और फिर से भागकर वे किसी तरह से कुछ बड़े राजनीतिक या धार्मिक उद्देश्य को हासिल कर लेंगे, जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे कोई भी स्वाभिमानी देश स्वीकार करेगा, और यहां तक ​​कि महात्मा गांधी की भूमि भी ऐसा होने पर दूसरा गाल नहीं आगे करेगी, हम जवाब देंगे।”

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL