Sunday 12/ 10/ 2025 

क्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बातनई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?UP: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की निर्मम हत्या, फिर गुमशुदगी की रची झूठी कहानी – gaziyabad wife lover husband murder lclcnबेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार, कहीं जलभराव तो कहीं ट्रैफिक जाम से लोग परेशानचाय के बहाने बुलाकर भतीजे की हत्या
देश

Column by Pandit Vijayshankar Mehta- If you are looking for peace, then do not depend on machines | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: यदि शांति की तलाश हो, तो मशीन पर ना टिकें

  • Hindi News
  • Opinion
  • Column By Pandit Vijayshankar Mehta If You Are Looking For Peace, Then Do Not Depend On Machines

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पं. विजयशंकर मेहता - Dainik Bhaskar

पं. विजयशंकर मेहता

कितनी ही मुश्किल आन पड़े जीवन में, उसको तुरंत हल करें। उससे भागें नहीं। जब परेशानी आती है तो पीड़ा भी लाती है। पराजय सबको मिलती है और पराजय की पीड़ा तो और अधिक होती है। कुछ लोग रिलैक्स होने का रास्ता निकाल लेते हैं, वो भी ठीक है। फिर आजकल तो जब लोग परेशान होते हैं तो मशीनी दुनिया चुन लेते हैं।

होटलों में स्मार्ट बेड बन गए। स्मार्ट गॉगल आ गए। लगा लो, एक दूसरी दुनिया में ले जाते हैं। कुछ मशीनें तो ऐसी आ गईं कि आपको ऐसा लगता है मालिश हो गई। एक शब्द है कोकूनिंग, एक ऐसा कमरा जिसमें शून्य का वातावरण बन जाता है।

रेन-रूम हो गए हैं होटलों में। पर ये सब मशीनें हैं। और फिर मशीन तो मशीन है। तो यदि आपको परेशानी के दौरान शांति की तलाश हो, रिलैक्स होना चाहें तो बहुत अधिक मशीन पर ना टिकें। परमात्मा को याद करें।

सबसे पहले तो मान लें कि ये भी परमात्मा का विधान है कि हमको पीड़ा मिल रही है। ऐसा भी आभास होगा कि वो दंड देना चाहता है तो उसने माध्यम ये चुना। लेकिन ईश्वर का दंड भी पुरस्कार बन जाता है। इतना भरोसा रखना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL