Sunday 12/ 10/ 2025 

स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बातनई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?UP: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की निर्मम हत्या, फिर गुमशुदगी की रची झूठी कहानी – gaziyabad wife lover husband murder lclcnबेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार, कहीं जलभराव तो कहीं ट्रैफिक जाम से लोग परेशानचाय के बहाने बुलाकर भतीजे की हत्याइडली-सांभर साउथ इंडियन डिश नहीं, सुनकर चौंक गए ना, इनकी कहानी जानकर होंगे हैरानकफ सिरप कांड: आरोपी ने मांगी राहत
देश

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस: गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया – rahul fazilpuriya firing case accused arrested gurugram lclar

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 25 वर्षीय विशाल निवासी जाजल, जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी विशाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल की रेकी की और फायरिंग की साजिश रची.

यह वारदात 14 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:50 बजे हुई थी, जब राहुल अपनी थार गाड़ी से गांव फाजिलपुर से SPR रोड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सफेद रंग की टाटा पंच कार में सवार लोगों ने उन पर गोली चला दी. गोली सड़क किनारे एक पोल से टकराई और हमलावर कार में फरार हो गए.

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बदशाहपुर की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और उस लोहे के पोल को कब्जे में लिया गया जिस पर गोली लगी थी. पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

पुलिस जांच में सामने आया कि विशाल कई बार गुरुग्राम आकर गेस्ट हाउस में रुका और राहुल के आने-जाने के समय, रास्तों और ठिकानों की जानकारी इकट्ठा की. वारदात वाले दिन भी विशाल ने राहुल की गतिविधियों की निगरानी कर अपने साथियों को सूचना दी.

पुलिस ने विशाल नाम के युवक को पकड़ा

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि टाटा पंच कार को किराए पर लेने की व्यवस्था में भी विशाल शामिल था. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में है और पूछताछ जारी है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL