दांत से चबाकर खा गया जिंदा सांप, यूपी के बांदा में युवक ने किया हैरान करने वाला कांड, फिर उसके बाद… – Banda young man ate snake by cutting it into pieces intoxicated condition lcltm

आपने कई बार खबरों में पढ़ा होगा कि एक सांप एक ही व्यक्ति के पीछे इस कदर पड़ा कि उसने उसे बार- बार काटकर मार ही डाला हो. लेकिन कुछ लोग तो अपनी हरकतों खुद ही जहरीले जीव का शिकार हो जाना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के बांदा में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
यहां इस युवक ने तो हद ही पार करते हुए एक सांप को अपना निवाला बना डाला. वह उसे दांत से काटकर खा गया. परिजनों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. वे आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
मामला बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव से सामने आया है. यहां का रहने वाला 35 साल का अशोक शराब के नशे में सांप को ही खाने की तरह चबाकर खा गया. परिजनों ने देखा तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई. परिजनों ने बताया कि अशोक ने शराब पी रखी थी और वह घर में ही था. अचानक उसे घर में एक सांप दिखा. उसने उसे उठाया और खा गया. मां ने देखा तो शोर मचाया.
दौड़कर आए अन्य परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. उसे पानी पिलाया गया और उसके मुंह से सांप के टुकड़े निकाले. परिजनों ने उसे बबेरू CHC में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है युवक की हालत स्थिर है. लग रहा है कि सांप जहरीला नहीं है, वरना खतरा हो सकता था. फिलहाल सीनियर डॉक्टर विनीत सचान की निगरानी में अशोक को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
—- समाप्त —-
Source link