Film wrap: साउथ सुपरस्टार की तबीयत हुई खराब, फिर मुसीबत में रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ – South superstar Vijay deverakonda hospitalised Ranveer Singh Don 3 vikrant massey exits Read Film wrap tmovg

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. रणवीर सिंह स्टारर ‘डॉन 3’ पर एक के बाद एक मुसीबतें आए जा रही हैं. फिल्म के ‘विलेन’ विक्रांत मैसी भी इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बल राय ने शादी कर ली है और हरभजन सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा का दर्ज छलका हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि क्रिकेटर्स की पत्नियों को कोई नहीं पूछता है. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सना खान की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ को विक्रांत मैसी ने छोड़ा, मेकर्स तलाश रहे नया विलेन
रणवीर सिंह स्टारर ‘डॉन 3’ पर एक के बाद एक मुसीबतें आए जा रही हैं. पहले एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के फिल्म से एग्जिट होने की खबर सामने आई जिससे कास्टिंग को लेकर परेशानियां खड़ी हो गईं. अब फिल्म के ‘विलेन’ विक्रांत मैसी भी इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं.
पंजाबी सिंगर ने रचाई शादी, रिसेप्शन में गाना गाते हुए इमोशन हुए दोस्त जस्सी गिल
पंजाबी सिंगर बब्बल राय यानी सिमरनजीत सिंह राय और एक्ट्रेस आरुषि शर्मा दोनों अब हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. दोनों ने 16 जुलाई को शादी कर ली.
‘क्रिकेटर की पत्नियों को कोई नहीं पूछता’, हरभजन की पत्नी का छलका दर्द! बोलीं- दुआएं मांगी…
क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा ने पति के साथ मिलकर पॉडकास्ट शुरू किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि वो सभी क्रिकेटर्स की पत्नी से बात करना चाहती हैं. क्योंकि वो सुप्रीम पावर होती हैं, जो हमेशा अन-नोटिस रह जाती हैं.
विजय देवरकोंडा की हुई तबीयत खराब, अस्पताल में एडमिट, फैन्स को सताई चिंता
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फैन्स के दिलों की धड़कन हैं. एक्टर को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो विजय को डेंगू हो गया है.
Advertisement
सोनाक्षी-जहीर की शादी में मौजूद थे भाई कुश, परिवार में नहीं कलह, बोले- मुझे फोटोज में…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की इंटरफेथ मैरिज से दोनों भाई लव-कुश नाराज थे. कहा गया कि वो शादी तक में शामिल नहीं हुए थे. लेकिन अब इसे लेकर कुछ नई बात पता चली है.
—- समाप्त —-
Source link