Saturday 11/ 10/ 2025 

इडली-सांभर साउथ इंडियन डिश नहीं, सुनकर चौंक गए ना, इनकी कहानी जानकर होंगे हैरानकफ सिरप कांड: आरोपी ने मांगी राहतRajat Sharma's Blog | ट्रम्प का नोबेल पुरस्कार का सपना किसने तोड़ा?Ranbir Kapoor ने खुद को बताया नेपोटिज्म का प्रोडक्टBihar assembly election: आखिरकार NDA में सुलझ ही गया सीटों का पेंच? देखें उम्मीदवारों की संभावित लिस्टVirag Gupta’s column – After how many more deaths will we ban road shows? | विराग गुप्ता का कॉलम: और कितनी मौतों के बाद हम रोड-शो पर रोक लगाएंगे?सिंह राशि को धन लाभ होगा, शुभ रंग होगा क्रीम11 अक्टूबर का मौसमः दिल्ली में ठंड का आगमन, राजस्थान में 7 डिग्री तक गिरा तापमान, जानें आज कहां होगी बारिशPt. Vijayshankar Mehta’s column – Now make more arrangements for religious tourism | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: धार्मिक पर्यटन में अब और अधिक व्यवस्थाएं जुटाएंनोबेल शांति पुरस्कार जीतने वालों को क्या-क्या मिलता है? – maria corina machado nobel peace prize 2025 winner prize money rttw 
देश

स्किन को टाइट रखने के लिए हेल्दी डाइट के साथ रोज खाएं ये चीजें, झुर्रियां होने लगेंगी गायब – To keep the skin tight eat these things daily with a healthy diet wrinkles will start disappearing tvisp

बुढ़ापा एक ऐसा दौर है जिसे रोकना नामुमकिन है लेकिन कई लोगों पर समय से पहले ही बुढ़ापा दिखने लगता है, उनकी स्किन लटकने लगती है और झुर्रियां नजर आने लगती हैं. ऐसे में इस दिक्कत को दूर करने के लिए हेल्दी डाइट, हेल्दी लाइफस्टाइल, स्ट्रेस से दूरी, ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेशन और एक्सरसाइज करनी चाहिए, ये सभी फैक्टर्स आपकी एजिंग को तेज होने से रोकते हैं और आपको लंबे समय तक यंग दिखने में मदद करते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपको समय से पहले आने वाले बुढ़ापे से बचने में मदद करेंगी.

डाइट में फलों का सेवन बढ़ाएं

संतरा, मौसमी, कीवी, सेब, कीनू जैसे फल विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते हैं. ये त्वचा को चमकदार बनाने, कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने और सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को हुए नुकसान को हील करने और मुक्त कणों से बचाने में मदद करते हैं. मुक्त कण (फ्री रैडिकल्स) स्किन की एजिंग बढ़ाने का काम और क्रॉनिक डिसीस का खतरा पैदा करते हैं. इसलिए हर किसी को अपनी डाइट में एंटीऑक्सिडेंट्स रिच फूड्स का इस्तेमाल करना चाहिए. 

सब्जियां खाएं 

हरी सब्जियां मेथी, पालक, ब्रोकली, केल अलग-अलग प्रकार के विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स का रिच सोर्स होती हैं जो शरीर में अलग-अलग तरह के काम करने में मददगार होते हैं. यह स्किन को भी इंप्रूव करते हैं और उसे जल्दी आने वाले बुढ़ापे के लक्षणों से बचाते हैं. 

नट्स और सीड्स का सेवन करें

ड्राई फ्रूट्स, नट्स और सीड्स हेल्दी फैट्स और विटामिन ई का अच्छा स्रोत होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखते हैं और उसे पोषण देते हैं. इनमें ढेरों विटामिन्स भी होते हैं इसलिए 30 की उम्र के बाद इनका सेवन महिलाओं को खासतौर पर जरूर करना चाहिए.
 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL