‘कोई कॉल नहीं करेगा…’, जब सांसद बने रवि किशन, लगा खत्म हुआ फिल्मी करियर, फिर कैसे भरी उड़ान? – Ravi kishan reveals felt film career ended when became mp from gorakhpur kapil sharma son of sardaar 2 tmova

एक्टर-पॉलिटिशियन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की स्ट्रगल को लेकर अक्सर खुलकर बात करते हैं. हाल ही में उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत की. उन्होंने बताया कि कैसे राजनीति में आने के बाद आए उतार-चढ़ाव से उन्हें लगा था कि अब उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया.
क्यों लगा नहीं आएगा फिल्म इंडस्ट्री से कॉल?
रवि किशन जल्द ही अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार में दिखाई देंगे. अपने जर्नी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ”लापता लेडीज को काफी सराहना मिली, ये फिल्म ऑस्कर तक पहुंची. मैं 34 साल से ऐसी सफलता की प्रार्थना कर रहा था. शुरू में कुछ भी मेरे हक में नहीं हुआ था. लेकिन महादेव की कृपा से मैं गोरखपुर का सांसद बन गया. उस समय मुझे लगा कि अब मुझे फिल्म इंडस्ट्री से कभी कोई कॉल नहीं आएगा.”
कैसे बरसी रवि पर भगवान की कृपा?
रवि किशन ने माना कि उन्हें लगा कि उनका फिल्मी करियर अब खत्म हो गया है. उन्होंने कहा, “मैंने सोच लिया था कि अब इंडस्ट्री से अब कभी काम नहीं मिलेगा.” लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने कहा, “आखिरकार भगवान की कृपा ही आपको रास्ता दिखाती है. फिर किरण राव की फिल्म आई. इसमें मैंने एक पुलिसवाले का रोल किया जो लगातार पान चबाता रहता है. इस रोल के लिए मुझे एक ही जगह बैठे-बैठे 160 पान खाने पड़े. और इसी एक जगह से मेरी फिल्म ऑस्कर तक जा पहुंची.”
रवि किशन ने आगे कहा कि, “सीन करते वक्त मैंने उन्हें कहा कि थोड़ा रिलैक्स हो जाओ. आधा दिन बीतने के बाद आखिर उन्होंने समझ लिया.”
क्या है सन ऑफ सरदार 2 में रिव के किरदार की कहानी?
रवि किशन ने साथ ही फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अपने किरदार की मजेदार कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि उनका किरदार आधा बिहारी और आधा पंजाबी है. सिर पर रंग-बिरंगी पगड़ी पहनता है. रवि ने शेयर किया कि उनके किरदार के पिता एक पंजाबी ट्रक ड्राइवर थे, जिन्होंने बिहार में शादी की थी. फिल्म में उनके पिता जहां जाते हैं वहां एक शादी कर लेते हैं. इससे आगे वो न बढ़ें इसलिए रवि पिता की टांगे तोड़ देते हैं.
इसी वजह से फिल्म में उनकी बोली में पंजाबी और बिहारी दोनों का असर दिखता है. रवि किशन की मजेदार कहानी पर कपिल शर्मा अपनी हंसी रोक नहीं पाए. बता दें, सन ऑफ सरदार 2 1 अगस्त को रिलीज होगी.
—- समाप्त —-
Source link