प्रयागराज बाढ़ पर अखिलेश यादव के ‘X’ पोस्ट पर गरजे केशव मौर्य, बोले–’दूध पीता बच्चा हैं अखिलेश’ – prayagraj flood akhilesh Yadav tweet keshav maurya response lclcn

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आई बाढ़ पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के ‘X’ पर किए पोस्ट को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला है.
मंगलवार को कौशांबी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केशव मौर्य ने सर्किट हाउस सयारा में पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अखिलेश यादव को ‘दूध पीता बच्चा’ कह दिया.
यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसा कर कराया धर्म परिवर्तन, फिर किया गैंगरेप, कौशांबी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, अखिलेश यादव ने प्रयागराज में बाढ़ को लेकर X पोस्ट पर करते हुए तंज कसा था, जिसमें लिखा था ‘एक अरब की पावन डुबकी का कर दिया प्रबंध, तीर्थराज क्यों डूब रहा है? पूछो तो, मुंह बंद’. इसी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है और ऐसी आपदाएं कहीं भी आ सकती हैं.
सरकार ने समय रहते सभी जरूरी इंतजाम किए हैं और आगे भी जो जरूरत होगी वह पूरी की जाएगी. केशव मौर्य ने सपा प्रमुख को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव सत्ता से बाहर हैं, इसलिए विचलित और बौखलाए हुए हैं. उनके पास सेवा करने वाले कार्यकर्ता नहीं, बल्कि गुंडे, माफिया और दंगाई हैं. वे बयानबाजी में वीरता दिखाते हैं, लेकिन सेवा में नहीं’.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार और कार्यकर्ता हर स्थिति में जनता के साथ खड़े हैं और राहत कार्यों में लगातार लगे हुए हैं. बयानबाज़ी से कोई लाभ नहीं होगा, असली सेवा जमीन पर उतरकर करनी होती है.
—- समाप्त —-