ऑपरेशन सिंदूर का असर, हाथ में कटोरा लेकर निकला मसूद अजहर… फिर से बनाएगा आतंक का हेडक्वार्टर – Pakistan Masood Azhar Jaish E Mohammad Bahawalpur Headquarter Operation Sindoor ntc

भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठनों पर भारी पड़ी है. ऑपरेशन सिंदूर में तबाह जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर हेडक्वार्टर को पाकिस्तान फिर से खड़ा करने की बड़ी साजिश रच रहा है.
मसूद अजहर बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को फिर से तैयार कर रहा है और इसके लिए कैंपेन शुरू कर दिया है. जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद इसके लिए चंदा जुटा रहा है.
जमात की ओर से एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की गई पोस्ट में दावा किया गया है कि सब एक होकर काम करें. पैसा इकट्ठा करें, किसने कितना पैसा दिया है, इसका किसी को पता नहीं चलें.
मसूद ने इस पोस्ट में कहा कि इस मुहिम यानी कैंपेन से जमीन के कई हिस्से जन्नत बन जाएंगे. शहीद मस्जिदें फिर से मुस्कुरायेंगी और रौनक लौट आएगी. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि जो दीवाने जिहाद की राह में तरस रहे हैं, उनके लिए भी नए रास्ते खुलेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश हेडक्वार्टर ‘सुभान अल्लाह मस्जिद’ को ध्वस्त कर दिया गया था. इस दौरान मसूद अजहर के परिवार समेत बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे.
—- समाप्त —-
Source link