देश
रूस पहुंचे अजीत डोभाल, ट्रंप के खास भी मौजूद… क्या होगी गुप्त बैठक?

रूस पहुंचे अजीत डोभाल, ट्रंप के खास भी मौजूद… क्या होगी गुप्त बैठक?
टैरिफ को लेकर ट्रंप अपनी तानाशाही जमा रहे हैं तो ट्रंप के करीबी भारत पर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि इन दोनों ही मसलों का जवाब भारत ने दिया है और साफ कहा है कि अपना हित हम पहले सोचेंगे. इधर भारत के एनएसए अजित दोभाल आज मास्को के दौरे पर जानेवाले हैं.