Thursday 09/ 10/ 2025 

एक क्लिक में पढ़ें 09 अक्टूबर, गुरुवार की अहम खबरेंकांग्रेस सरकार ने कब्रिस्तान के लिए दी सेना की जमीन? जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले गरमाया मामलाकानपुर ब्लास्ट: पुलिस कमिश्नर बोले- अवैध पटाखों की स्टॉकिंग से हुआ धमाका, हिरासत में 6 लोग – Kanpur blast illegal crackers caused many detained action against protection ntcआंध्र प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने 7 लोगों की झुलसकर मौत, PM मोदी और CM नायडू ने जताया दुखपीलीभीत: ’80 करोड़ हिंदुओ को जूते की नोक पर रखता हूं’, बयान देने वाला मौलाना रेहान रजा खान गिरफ्तार – Pilibhit Maulana Rehan Raza Khan arrested for saying keep 80 crore Hindus at my feet lclnt'कांग्रेस देश को बताए कि 26/11 हमले के बाद सैन्य कार्रवाई से किसने रोका था', PM मोदी का बड़ा हमलाअखिलेश यादव- आजम खान की 23 महीने बाद मुलाकात, क्या बन गई बात? देखें2 साल पहले बैन हुए कफ सिरप फॉर्मूले से हुई बच्चों की मौत, केंद्र की चेतावनी को राज्यों व कंपनियों ने किया नजरअंदाजWHO ने Coldrif Cough Syrup पर भारत से मांगा जवाबRajat Sharma's Blog | कफ सिरप का ज़हर: लालच और लापरवाही का ये खेल बंद हो
देश

गंगा की धार, दूल्हा नाव पर सवार, बिहार से बलिया लेकर पहुंचा बारात… बाढ़-बारिश के बीच हुई शादी, VIDEO VIRAL – Amid ganga floods and rains wedding procession reached Ballia from Bihar Vaya boat groom bride viral video lclam

यूपी के बलिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां बाढ़-बारिश के बीच एक बारात नाव से पहुंची. क्योंकि, इलाके में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं. इसलिए बरातियों ने नाव का सहारा लिया. ये बारात बिहार के एक गांव से आई थी. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार से एक बारात बाढ़ प्रभावित बलिया के गांव में नावों से पहुंची क्योंकि क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सारी सड़कें पानी में डूबी हुई थीं. बाराती कई सारी नावों में सवार होकर यहां पहुंचे थे. बाढ़ के बीच नावों से आए बारातियों को देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गए.

दरअसल, बिहार के बक्सर जिले के निवासी राजेश कुमार की बुधवार को बलिया के बेयासी गांव में शादी होनी थी. लेकिन जब समारोह की तैयारियां चल रही थीं, तभी यह इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया और बलिया जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए.

दुल्हन के पिता कमलेश राम ने कहा, “बाढ़ का साया शादी पर पड़ रहा था. मगर इसे रद्द करना कोई विकल्प नहीं था. इसलिए, हमने नाव से बारात ले जाने का फैसला किया.”

बुधवार को, बारात गंगौली गांव में तटबंध के पास से रवाना हुई. पारंपरिक पोशाक पहने दूल्हा एक रंग-बिरंगी सजी हुई नाव पर बैठा था, जबकि लगभग 25 रिश्तेदार और मेहमान दो अलग-अलग नावों पर उसके साथ थे. 

हालांकि, बारातियों संग कोई डीजे या संगीत बैंड नहीं था, फिर भी पानी की लयबद्ध फुहारें और नाविकों के जयकारों ने इस बारात को एक अनोखा आकर्षण दिया. कमलेश राम ने आगे कहा, “शादी की तारीख बहुत पहले तय हो गई थी. हमने इस मौके को स्वीकार करने का फैसला किया. मां गंगा की लहरों ने इस शादी को यादगार बना दिया.”

इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए उत्सुक ग्रामीण नदी किनारे जमा हो गए. कई लोगों ने बारात के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. फिलहाल, ये शादी इलाके और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL