‘बात तब होगी, जब मसला सुलझेगा’, 50% टैरिफ के बाद भी भारत पर जारी है डोनाल्ड ट्रंप का सख्ती – Donald Trump on India Tariffs says No Negotiations Until It’s Resolved ntc

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है. एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि जब तक यह मुद्दा हल नहीं होता, तब तक भारत के साथ व्यापार वार्ता आगे नहीं बढ़ेगी.
समाचार एजेंसी एएनआई ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछा, “भारत पर टैरिफ को लेकर आपने जो 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है, क्या आप व्यापार वार्ताएं (Trade Negotiations) तेज होने की उम्मीद कर रहे हैं? इसका संक्षिप्त जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘नहीं, जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते, तब तक नहीं.’
ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में टैरिफ को लेकर तनाव देखा जा रहा है. अमेरिका द्वारा एकतरफा 50% शुल्क लगाने से भारत चिंतित है, और दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को लेकर कूटनीतिक बातचीत जारी है.
यह भी पढ़ें: ‘मोदी और ट्रंप मेरे अच्छे दोस्त, दोनों देशों को सुलझाना चाहिए टैरिफ का मुद्दा’, बोले इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू
ट्रंप के इस रुख से साफ संकेत मिलता है कि अमेरिका तब तक कोई ठोस व्यापारिक पहल नहीं करेगा, जब तक भारत इस टैरिफ मुद्दे को अमेरिकी शर्तों के अनुसार हल नहीं करता.
भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया है. हालांकि, अभी 7 अगस्त से 25% का टैरिफ ही लागू हुआ है, जबकि अतिरिक्त 25% टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा.
यह भी पढ़ें: पुतिन से मिले अजीत डोभाल, ट्रंप के ‘टैरिफ बम’ के बीच भारत-रूस संबंधों पर की चर्चा
इसके साथ ही, ट्रंप प्रशासन एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। वे चिप पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान करने वाले हैं, जिसका सीधा असर दुनियाभर के सेमीकंडक्टर उद्योग पर पड़ेगा. यह भारत के लिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि भारतीय सेमीकंडक्टर बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है.
—- समाप्त —-