Thursday 09/ 10/ 2025 

पीलीभीत: ’80 करोड़ हिंदुओ को जूते की नोक पर रखता हूं’, बयान देने वाला मौलाना रेहान रजा खान गिरफ्तार – Pilibhit Maulana Rehan Raza Khan arrested for saying keep 80 crore Hindus at my feet lclnt'कांग्रेस देश को बताए कि 26/11 हमले के बाद सैन्य कार्रवाई से किसने रोका था', PM मोदी का बड़ा हमलाअखिलेश यादव- आजम खान की 23 महीने बाद मुलाकात, क्या बन गई बात? देखें2 साल पहले बैन हुए कफ सिरप फॉर्मूले से हुई बच्चों की मौत, केंद्र की चेतावनी को राज्यों व कंपनियों ने किया नजरअंदाजWHO ने Coldrif Cough Syrup पर भारत से मांगा जवाबRajat Sharma's Blog | कफ सिरप का ज़हर: लालच और लापरवाही का ये खेल बंद होN. Raghuraman’s column – Why does a busy employee’s activities fail to yield results? | एन. रघुरामन का कॉलम: एक व्यस्त कर्मचारी की गतिविधियां परिणाम क्यों नहीं दे पाती?संभल: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, संपत्ति हो सकती है कुर्क, 23 FIR दर्ज – Lookout notice issued against hair stylist Jawed Habib property may be confiscated lclamज्योति सिंह के हंगामे पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की सफाई, कहा-मुझे परेशान करने के लिए हंगामा हो रहाDr. Anil Joshi’s column – Why is rain no longer limited to one season? | डॉ. अनिल जोशी का कॉलम: बारिश अब किसी एक ही मौसम तक सीमित क्यों नहीं रह गई है?
देश

UP: बांदा में दिल दहला देने वाली घटना, मां ने तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग, चारों की मौत – Heart wrenching incident in Banda mother jumps into canal with three children all four dead lclk

उत्तर प्रदेश के बांदा में रिसौरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. यहां एक महिला ने घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर अपने तीन मासूम बच्चों के साथ केन नहर में छलांग लगा दी, जिससे चारों की मौत हो गई.

मां ने तीन बच्चों संग दी जान

मृतकों की पहचान टहनी वाली रीना (35 साल), उसका बेटा हिमांशु (9 साल), प्रिंस (4 वाल) और दो साल छोटे बेटे के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, रीना का अपने पति अखिलेश से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद वह तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई.

परिजन जब काफी देर तक रीना और बच्चों को खोज नहीं पाए, तो उन्होंने गांव और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की. नहर किनारे रीना का कुछ सामान मिलने पर मामला संदिग्ध लगा और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान शुरू किया. कुछ ही देर में नहर के अंदर चारों शव एक साथ और कपड़ों से बंधे हुए बरामद किए गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. इस दौरान गांव में मातम का माहौल बन गया और सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

एएसपी शिवराज ने बताया कि महिला का अपने पति के साथ घरेलू विवाद हुआ था. इस मामले में पति अखिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. महिला के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि घटना आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह है. लेकिन, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत ने गांव और इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है.
 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL