देश
"किसानों के हितों से कोई समझैता नहीं…"लाल किले से बोले PM Modi

टैरिफ चुनौती और व्यापार गतिरोध के बीच PM मोदी ने बिना नाम लिए ट्रंप को छोटा, मगर एक खास संदेश दे डाला है…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में कहा कि आजादी के बाद सभी के लिए भोजन उपलब्ध करना एक चुनौती थी, लेकिन हमारे किसानों ने हमें आत्मनिर्भर बनाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान, पशुपालक और मछुआरे हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं..
Source link