Friday 15/ 08/ 2025 

FASTag Annual Pass को पहले दिन मिला तगड़ा रिस्पांस! शाम तक बुक हो गए 1.4 लाख सालाना पास – FASTag Annual Pass gets massive response from user 1 4 lakh Passes Booked till evening on first day know the processपुणे: महिला की फोटो-वीडियो बनाकर सेक्स रैकेट में फंसाने की साजिश, पूर्व मंत्री के दामाद पर लगे गंभीर आरोप – eknath khadse son in law blackmail woman sex racket case pune news lclcnबिहार में बाढ़ का तांडव! खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदीअलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, क्या रुकेगी रूस-यूक्रेन जंग? देखें रणभूमिलाल किले से सिंधु जल समझौते पर क्या बोले PM Modi?"किसानों के हितों से कोई समझैता नहीं…"लाल किले से बोले PM Modiक्या लाल किले का पुराना नाम जानते हैं आप?Oppo K13 Turbo Pro 5G की सेल, मिलेगा 3000 रुपये का डिस्काउंट, फोन में लगा है पंखा – Oppo K13 Turbo Pro 5G Price in India Sale on Flipkart Specifications Bank Discount ttecaक्या है मिशन ‘सुदर्शन चक्र’, जिसका PM ने लाल किले से किया ऐलान; जानेंSholay Quiz: कालिया, सूरमा, ठाकुर, गब्बर… ‘शोले’ की दुनिया में आप कौन हैं? फिल्म देखी है तो दीजिए सही जवाब – Sholay movie Quiz in hindi bollywood film sholay 50 anniversary amitabh bachchan Dharmendra Sholay kaalia gabbar szlbs
देश

पुणे: महिला की फोटो-वीडियो बनाकर सेक्स रैकेट में फंसाने की साजिश, पूर्व मंत्री के दामाद पर लगे गंभीर आरोप – eknath khadse son in law blackmail woman sex racket case pune news lclcn

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खड़से के दामाद प्रांजल खेवलकर पर पुणे में एक महिला की बिना अनुमति फोटो और वीडियो बनाने का मामला दर्ज हुआ है. साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि खेवलकर ने उसकी सहमति के बिना उसकी तस्वीरें खींचीं और वीडियो शूट किया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में प्रांजल खेवलकर के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66E और भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 के तहत केस दर्ज किया गया है. दरअसल,खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति खेवलकर 27 जुलाई को खराडी इलाके में एक फ्लैट पर छापेमारी के बाद अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार होने के बाद जेल में हैं. पुलिस ने दावा किया था कि वहां ‘ड्रग पार्टी’ चल रही थी.

यह भी पढ़ें: पुणे: हाई-प्रोफाइल ‘रेव पार्टी’ कांड से सियासी भूचाल! पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद समेत सात गिरफ्तार

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने कहा कि इस तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह राज्य का सबसे बड़ा ‘सेक्स रैकेट’ हो सकता है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की गहन जांच की जाए और पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा व न्याय दिलाया जाए.

फिलहाल पुलिस पीड़िता के बयान और डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और शिकायतें दर्ज हो सकती हैं. अधिकारियों का कहना है कि खेवलकर से जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है, जिसमें उनके संपर्क और पूर्व गतिविधियां शामिल हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL