Saturday 16/ 08/ 2025 

एक क्लिक में पढ़ें 16 अगस्त, शनिवार की अहम खबरें– The Bengal Files trailer launch event cancelled Vivek Agnihotri angry said there two constitutions in country tmovgFASTag Annual Pass को पहले दिन मिला तगड़ा रिस्पांस! शाम तक बुक हो गए 1.4 लाख सालाना पास – FASTag Annual Pass gets massive response from user 1 4 lakh Passes Booked till evening on first day know the processपुणे: महिला की फोटो-वीडियो बनाकर सेक्स रैकेट में फंसाने की साजिश, पूर्व मंत्री के दामाद पर लगे गंभीर आरोप – eknath khadse son in law blackmail woman sex racket case pune news lclcnबिहार में बाढ़ का तांडव! खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदीअलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, क्या रुकेगी रूस-यूक्रेन जंग? देखें रणभूमिलाल किले से सिंधु जल समझौते पर क्या बोले PM Modi?"किसानों के हितों से कोई समझैता नहीं…"लाल किले से बोले PM Modiक्या लाल किले का पुराना नाम जानते हैं आप?Oppo K13 Turbo Pro 5G की सेल, मिलेगा 3000 रुपये का डिस्काउंट, फोन में लगा है पंखा – Oppo K13 Turbo Pro 5G Price in India Sale on Flipkart Specifications Bank Discount tteca
देश

– The Bengal Files trailer launch event cancelled Vivek Agnihotri angry said there two constitutions in country tmovg

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादो में है. अब विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि 16 अगस्त को कोलकाता में लॉन्च होने वाला फिल्म का ट्रेलर रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मल्टीप्लेक्स ने राजनीतिक दबाव में आकर ऐसा कदम उठाया है.

विवेक अग्निहोत्री ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘अभी-अभी कोलकाता पहुंचा हूं और पता चला है कि The Bengal Files के ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.’

कौन हमारी आवाज दबा रहा है?
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘कौन हमारी आवाज दबाना चाहता है और क्यों? मुझे चुप नहीं कराया जा सकता. क्योंकि सच को चुप नहीं कराया जा सकता. ट्रेलर तो कोलकाता में ही लॉन्च होगा. इस वीडियो को शेयर करें और हमारे फ्री स्पीच का समर्थन करें. 

क्या हमारे देश में दो संविधान हैं? – विवेक रंजन
डायरेक्टर ने कहा, ‘मैं जैसे ही कोलकाता पहुंचा मुझे बुरी खबर मिली. हमारा ट्रेलर लॉन्च होने वाला था. उस सिनेमाहॉल में जो भारत की बहुत बड़ी सिनेमा चेन है. हमारे पास इसकी परमिशन थीं, इसलिए हमारी पूरी टीम यहां आई. मुझे पता चला कि उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है और ये इसलिए हुआ क्योंकि उनके ऊपर बहुत सारा राजनीतिक दबाव है. वो (सिनेमाहॉल) किसी तरह का राजनीतिक विवाद नहीं चाहते, उन्हें यहां काम करना है, इसलिए ये उनके लिए सही नहीं होगा. मैं उनकी मजबूरी समझ सकता हूं, कोई भी बिजनेस हाउस ऐसा काम क्यों करेगा जिससे उसे आगे चलकर कोई बड़ी मुसीबत उनके लिए खड़ी हो.’ 

डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये कौन लोग हैं, कौन सा पॉलिटिकल प्रेशर और कौन सी पार्टी है जो हमारी आवाज को दबाना चाहती है. जो फिल्म किसी ने नहीं देखी, जिस फिल्म को सेंसर बोर्ड पास कर चुका है, उसके ट्रेलर को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है. क्या हमारे देश में दो संविधान हैं, एक पूरे देश का और एक बंगाल का? मैं हारने वाला नहीं हूं दोस्तों, हमने ठान ली है और अब जो भी करना पड़े, हम इसे कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे.’

कब रिलीज होगी बंगाल फाइल्स?
बता दें कि ‘द बंगाल फाइल्स’ का डायरेक्श विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

—- समाप्त —-




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL